रायपुर

झीरम कांड की एनआईए जांच के दस्तावेज एसआईटी को देने दौलत ने अमित शाह को लिखा पत्र
20-Feb-2021 6:19 PM
 झीरम कांड की एनआईए जांच  के दस्तावेज एसआईटी को देने दौलत ने अमित शाह को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 फरवरी। झीरम घाटी संयोजक दौलत रोहड़ा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर झीरम कांड की एनआईए जांच से संबंधित दस्तावेज को एसआईटी को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

पत्र में कहा है कि विगत 8 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमला हुआ था जिसमें शहीद होने वालों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पं. विद्याचरण शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित 27 लोगों की हत्या कर दी गई थी। कई घायल हुए थे जिसकी जांच उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने एनआईए के द्वारा जांच के निर्देश दिए थे जो घटना के कुछ दिनों बाद 5 जून 2013 से जांच करने छत्तीसगढ़ जगदलपुर के वन विभाग के रेस्ट हाउस को अपना कार्यालय बना कर जांच शुरू की थी।

दौलत ने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि एनआईए ने अपना पहला आरोप पत्र उच्चन्यायालय बिलासपर छत्तीसगढ़ में 23 नवम्बर 2014 को प्रस्तुत किया है व 16 नवम्बर 2015 को अपनी आखरी पत्र भी प्रस्तुत कर दिया है जो संपूर्ण नहीं थी क्योंकि हमारा आरोप है कि झीरम घाटी एक राजनीतिक साजिश थी और एनआईए द्वारा ना हम लोगों घायल परिवार से पूछताछ की गई और न ही जमीनी स्तर में जांच की गई थी।

उन दिनों हम सब पीडि़त परिवार बहुत दुखी हो गए और जांच की मांग को लेकर भटकते रहे।  16 अप्रैल 2016 को तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी का रायपुर प्रवास हुआ था हम पीडि़त परिवार उनसे मिलकर सीबीआई जांच की मांग के लिये समय मांगा था परंतु हमें नहीं मिलवाया गया तो हमने मांग पत्र  जिलाधीश को सौंपा था। जिसके बाद विधानसभा में भी सीबीआई की जांच की मांग विपक्ष दल कांग्रेस के द्वारा उठाई गई थी परंतु उस पर भी कुछ नहीं हुआ।

सन् 2019 दिसंबर को कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी तो झीरम घाटी की जांच जो एनाआईए ने पूरी कर ली थी जिसमें सच सामने लाने में असफल रही थी उसके लिये एसआईटी का गठन फरवरी 2020 में किया गया है परंतु एनआईए के द्वारा जांच के दस्तावेज न देने के कारण जांच शुरू नहीं हो पाई है।

हम सभी झीरम घाटी छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के शहीदों व घायलों के पीडि़त परिवार आपसे मांग करते है कि उपरोक्त विषयांकित संदर्भ में एनआईए इस जांच के दस्तावेज एसआईटी को दे ताकि झीरम घाटी का सच जनता के सामने व देश के सामने आ सके हमें न्याय मिले व षडय़ंत्रकारियों को सजा मिल सके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news