रायपुर

ताम्रध्वज ने राजिम माघी पुन्नी मेला तैयारियों का लिया जायजा
21-Feb-2021 7:43 PM
  ताम्रध्वज ने राजिम माघी पुन्नी मेला तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/राजिम, 21 फरवरी। धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम मेला स्थल का घूम घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। ताम्रध्वज साहू ने मुख्य मंच को व्यवस्थित बनाने, लोगों और कलाकारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री साहू ने कहा कि इस वर्ष सीमित मात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जो स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी तरह महानदी पूजा आरती के लिए भी 3 दिन स्थानीय पुजारी एवं समिति द्वारा पूजा आरती की जाएगी। श्री साहू ने कहा कि सीमित मात्रा में विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे ताकि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम लोगों को मिल सके।

उन्होंने कहा कि कुंड स्थल पर मूर्ति भी लगाई जाएगी। मंत्री श्री साहू ने कुलेश्वर महादेव मंदिर और लोमश ऋषि आश्रम से कल्पवास तक पैदल घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने लोमश ऋषि आश्रम की ओर से आने वाले मार्ग का डामरीकरण और कंक्रीटकरण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्थर से बनाये जा रहे  3 मीटर चौड़े सडक़ का निरीक्षण किया। मंदिर तक आने जाने के लिए कुल 12 मीटर चौड़ी रेत का सडक़ बनाया जा रहा है।

कुलेश्वर महादेव दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए के शेड और शौचालय, यूरिनल की व्यवस्था महिला पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग किया जाएगा। इसी तरह पीने की पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मेला स्थल में तीन तरफ डोम बनाए जाएंगे जो श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित रहेगा और विश्राम स्थल का काम आएगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव को भी ध्यान में रखकर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, ओएसडी गिरीश बिस्सा, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर पुष्पा साहू, सहित विभागीय अधिकारी अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया एवं रायपुर अपर कलेक्टर एनआर साहू, अनुविभागीय अधिकारी जीडी वाले, विकास तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री साहू ने कुलेश्वर महादेव का दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि के लिए कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news