महासमुन्द

बेमचा उचित मूल्य दुकान में चना दिए बिना ही गरीबों के राशन कार्ड में ऑनलाइन एंट्री
24-Feb-2021 4:31 PM
बेमचा उचित मूल्य दुकान में चना दिए बिना  ही गरीबों के राशन कार्ड में ऑनलाइन एंट्री

तय कीमतों से अधिक में शक्कर व मिट्टी तेल की सप्लाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 फरवरी।
उचित मूल्य की दुकान कार्डधारियों को चना दिए बिना ही उनके राशन कार्ड में फर्जी तरीके से ऑनलाइन एंट्री कर दी गई। जबकि ग्रामीणों को चना मिला ही नहीं है। 
बताया जा रहा है कि दुकान के कर्मचारी मिलीभगत कर सीधे वितरण की ऑनलाइन एंट्री कर देते हैं। चना का स्टॉक उचित मूल्य की दुकान में अभी भी पड़ा हआ है। मामले का खुलासा जांच में हुआ है। यह भी चर्चा है कि ग्रामीणों को सरकार द्वारा तय कीमतों से अधिक रुपए में शक्कर व मिट्टी तेल की सप्लाई की जा रही है। मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बेमचा के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी उचित मूल्य के दुकान की है। यहां पिछले छह महीने से इस तरह का कम चल रहा था। उक्त मामले की जानकारी जब सरपंच सहित ग्रामीणों को हुई तो उनका गुस्सा फूटा और इसकी शिकायत कलेक्टर से की। 

इस सम्बंध में एसडीएम सुनील चंद्रवंशी का कहना है कि ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत की थी। जिस पर जांच पूरी हो चुकी है। जांच में बिना वितरण करे ही ऑनलाइन एंट्री करना पाया गया है। स्टॉक दुकान में रखा हुआ है। जांच प्रतिवेदन के बाद दुकान के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।

 ग्राम बेमचा के सरकारी उचित मूल्य की दुकान से 1187 परिवार को एक किलो ग्राम के हिसाब से 11 क्विंटल 87 किलोग्राम का चना वितरण करना था, लेकिन इन परिवारों को चना का वितरण नहीं किया गया। 
कार्डधारियों को बाद में पता चला कि उनको देने के लिए चना आया है, तो वे कार्ड लेकर उचित मूल्य की दुकान पहुंचे। यहां अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि कार्ड में चना वितरण हो चुका है और इसकी एंट्री भी हो चुकी है। इसके बाद कार्डधारी हैरान हो गए। क्योंकि उन्होंने चना खरीदा ही नहीं था। यह बात धीरे-धीरे गांव में फैल गई और अन्य कार्डधारी जब चना लेने पहुंचे तो उन्हें केवल एक ही जवाब मिला, ऑनलाइन एंट्री हो गई है और चना आपको मिल गया है। इसके बाद ग्रामीण भडक़ उठे।

जांच में मुफ्त में चना वितरण के बाद अधिक कीमत पर भी राशन देने का खुलासा हुआ। शासन द्वारा निर्धारित कीमत पर राशन कार्डधारियों को शक्कर व मिट्टी तेल का वितरण किया जाना है। शासन ने 17 रुपए प्रति किलो शक्कर व 33.87 रुपए प्रति लीटर मिट्टी तेल की दर निर्धारित की है,लेकिन उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारी शक्कर को 20 एवं मिट्टी तेल को 40 रुपए में बेच रहे हैं।

ग्राम बेमचा के रोहित चंद्राकर ने बताया कि राशन वितरण में गरीबों के हक से खिलवाड़ किया जा रहा है। गरीबों को अधिक कीमत पर राशन का वितरण किया जा रहा है। मुफ्त में चना वितरण किया जाना था लेकिन यहां के कार्डधारियों को चना नहीं मिला है। लेकिन उनके राशन कार्ड में चना की ऑनलाइन एंट्री कर दी गई है। 

ग्रामीण योगेश्वर चंद्राकर ने बताया कि बेमचा की सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान में हेराफेरी की जा रही है। फरवरी माह में सरकार ने गरीबों को चना वितरण करने के लिए दुकान में चना का आबंटन किया था, लेकिन एक भी गरीब परिवार के लोगों को चना का वितरण नहीं किया है और राशन कार्ड में चना वितरण की एंट्री कर दी। ग्रामीण कमला बाई ने बताया कि पिछले 6 माह से राशन दुकान में निर्धारित रुपए से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। इस बात का खुलासा अभी-अभी हुआ है। शक्कर व मिट्टी तेल पर अधिक रुपए गरीबों उचित मूल्य की दुकान के अधिकारी व कर्मचारी वसूल रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news