महासमुन्द

महासमुन्द शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान लाने निरंतर कोशिश में नपाध्यक्ष-सीएमओ
28-Feb-2021 4:13 PM
महासमुन्द शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान लाने निरंतर कोशिश में नपाध्यक्ष-सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 28 फरवरी।
शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान लाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए.के. हालदार ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक आहूत कर मार्गदर्शन दिया। 

 नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर और सीएमओ श्री हालदार लगातार शहर की सफाई व्यवस्था का मौका निरीक्षण कर रहे हैं। नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को प्रतिदिन के टास्क भी दिये जा रहे हैं। कल भी इस हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से सफाई विभाग एवं मिशन क्लिन सिटी विभाग को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सफाई व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए टास्क दिए गये हैं। 

इस टास्क के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के विभिन्न बिन्दुओं में शत प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपने-अपने वार्डो में होम कम्पोस्टिंग की संख्या चिन्हित कर वर्तमान स्थिति में प्रोग्रेस की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने, कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करने तथा कर्मचारी द्वारा सुरक्षा उपकरण पहनकर ही अपने कर्तव्य स्थल पर सुनिश्चित करने, सार्वजनिक स्थलों में गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रखने, अपशिष्ट को रोकने के लिए नालियों में जाली लगाये जाने, बड़े नाली एवं नालों की रोजाना सफाई किये जाने, वैक्युम एम्पियर द्वारा ही सेप्टिक टेंक की सफाई कराकर का मेटेरियल एफएसटीपी प्लांट में ही भेजने तथा रोजाना का रजिस्टर संधारित करने का काम शामिल है। कल आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, उप अभियंता दिलीप कश्यप, नीतू प्रधान, प्रभारी राजस्व निरीक्षक देवकुमार कुमार निर्मलकर, जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चन्द्राकर, वाहन प्रभारी खेमराव बंजारी, ईश्वरी लाल साहू, करण कुमार यादव, इंदर सिंह ठाकुर, सिताराम तेलक, नरेश ध्रुव, दुर्गेश कुंजेकार, गुमान सिंह ध्रुव, जितेन्द्र महंती, जयकिशन सोनी, ललित साहू, मिशन क्लिन सिटी के नौशाद बक्श आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news