जशपुर

दुकानों के सामने गाड़ी खड़ा करने पर रहेगा प्रतिबंध
03-Mar-2021 8:12 PM
 दुकानों के सामने गाड़ी खड़ा करने पर रहेगा प्रतिबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 3 मार्च। मंगलवार को अग्रसेन भवन में पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय व्यवसायियों की बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के मद्देनजर सडक़ों पर लग रहे ट्रैफिक जाम एवं भारी भीड़ की आवाजाही की वजह से सडक़ किनारे मौजूद दुकानों के सामने वाहन खड़ी कर लोडिंग अनलोडिंग दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक पूरी तरह पाबन्दी रहेगी।

इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया जिस पर नाली ठेकेदार द्वारा जशपुर मार्ग पर बनाए जा रहे नाली निर्माण के दौरान सडक़ किनारे  जो मलबे को छोड़ दिए जाने से वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन ने नाली ठेकेदार को सडक़ किनारे से मलबा तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

इस दौरान सडक़ किनारे सवारी बसों द्वारा सवारी बस खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाने उतारने के कार्य किए जाने पर भी पुलिस ने सख्ती बरतने की बात कहते हुए कहा कि सवारी बस से सिर्फ बस स्टैंड पर ही खड़ी होकर यात्रियों को ले सकेंगे।

‘छतीसगढ़’ ने तीन दिन पहले ही ट्रैफिक ब्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जिले के अफसरों को बताते हुए कुछ उपाय करने कहा था और उसी दिन आला अधिकारियों की ट्रैफिक में फंसने की खबर चलाई थी उसी का नतीजा है कि अब  अफसर भी शहर की चरमराई ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने करने में जुट गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news