महासमुन्द

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वाले पखवाड़े भर से पी रहे गंदा-मटमैला पानी
04-Mar-2021 7:38 PM
  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वाले पखवाड़े भर से पी रहे गंदा-मटमैला पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 4 मार्च। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एलआईजी निवासी पिछले पखवाड़े भर से गंदा व मटमैला पानी पीने मजबूर हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। निवासियों की मानें तो इस सम्बंध में कई बार अधिकारियों से मौखिक चर्चा की जा चुकी है पर गंदे पानी से निजात नहीं मिल पा रही है।

शहर के पॉश इलाकों में छग गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित कालोनी एक है पर यहां पिछले 15-20 दिनों से एलआईजी के 60 परिवारों को गंदा व मटमैला पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे निवासी आक्रोशित तो हैं ही अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित भी हैं। यहां निवासरत देवेंद्र चंद्राकर, केपी सोनवानी, गणेशराम टंडन, जयलाल ध्रुव, राधेकृष्ण दुबे, घनश्याम साहू आदि ने बताया कि एलआईजी में निवासरत परिवार के लिए पानी सप्लाई के लिये दो बोर किया गया था इनमें से एक से पहले ही गंदा पानी आ रहा था जिसे बंद कर दूसरे बोर से सप्लाई की जा रही थी।

करीब 15 दिन पूर्व यह बोर खराब हो गया। जिसके बाद पहले वाले बोर से पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसे नहाने में भी उपयोग में नहीं लाया जा सकता। उसे किसी तरह साफ  करके पीना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में अधिकारी अजय नायडू से मौखिक चर्चा हुई है पर समाधान नहीं हुआ है। यहां के निवासियों का कहना है कि एचआईजी आवास में कई बोर है, जिससे वैकल्पिक रूप से कनेक्शन लेकर सप्लाई की जा सकती है पर ऐसा नहीं हो रहा है।

यहां निवासरत जया तिवारी, आकांक्षा दुबे, अंबिका द्विवेदी, ज्योति विश्वास और रूपा पांडेय ने बताया कि हर माह हाउसिंग बोर्ड को पानी के लिए सौ रुपए का भुगतान किया जाता है। इसके बाद भी गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। बरसात में भी यही हालात रहते हैं जिसके चलते बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ता है जिससे अतिरिक्त खर्च होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news