महासमुन्द

कोरोना टीका लगवाने के लिए बुजुर्गों में है उत्साह
06-Mar-2021 4:56 PM
कोरोना टीका लगवाने के लिए बुजुर्गों में है उत्साह

तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में महासमुन्द प्रदेश में तीसरा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 6 मार्च।
1 मार्च से शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तीसरे चरण में महासमुन्द जिला प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर है। जिले में पिछले पांच दिनों में पांच हजार बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्र में बड़ी संख्या में बुजुर्ग पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग बुजुर्गों का ध्यान भी रख रहा है। यही कारण है कि वैक्सीनेशन के मामले में महासमुन्द ने प्रदेश में अच्छी रैंक हासिल की है। जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन के मामले में पहले स्थान पर रायगढ़ व दूसरे स्थान पर दुर्ग जिला है।

महासमुन्द जिले में वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पहुंचने वाले बुजुर्गों की परेशानियों को देखते हुए अब आधार कार्ड मिलान के नियम को शिथिल किया गया है। अब टीकाकरण केंद्र में सामान्य रजिस्ट्रेशन के साथ ही बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 
ज्ञात हो कि शुरुआती दिनों में आधार कार्ड से नम्बर के लिंक नहीं होने के कारण बुुजुर्गों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते कई बार बुजुर्गों को वापस जाना पड़ता था और दूसरी आईडी लेकर फिर से केंद्र पहुंचना पड़ता था। कई बार तो बुजुर्ग वापस ही नहीं आते थे। यही कारण है कि अब इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, ताकि बुजुर्गों को सहूलियत मिले।  इसके तहत अब पोर्टल पर सामान्य रजिस्ट्रेशन करके लोगों को टीका लगाया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी न हो। 

बीते 1 मार्च से शुरू हुए तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में अब बुजुर्गों में उत्साह नजर आने लगा है। इसका नजारा वैक्सीनेशन सेंटर में देखा जा सकता है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के जीएनएम नर्सिंग सेंटर के वैक्सीनेशन सेंटर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग पहुंचकर टीका लगवाने पहुंचे थे। यहां सुबह 10.50 तक 100 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका था।

हालांकि रजिस्ट्रेशन पोर्टल के सर्वर स्लो होने के कारण इसकी रफ्तार में थोड़ी कमी भी आई थी टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने आ रहे लोगों का पूरा ब्यौरा रजिस्टर में रखा जा रहा है। केंद्र में मितानिन तैनात हैं, जो पोर्टल में रजिस्ट्रेशन से पहले मैनुवल पंजीकरण कर रही हैं। वहीं टीका लगवाने के बाद निश्चित समय तक लोगों को ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाया जा रहा है।

जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग और 60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 4930 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता और उप टीकाकरण अधिकारी डॉ मुकुंद राव घोड़ेसवार कहते हैं कि जिले में अब तक 4930 लोगों को तीसरे चरण में टीका लगाया जा चुका है। शुक्रवार को जिले के सीएचसी, जिला अस्पताल और जीएमएम सेंटर में कुल 1046 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 165 लोग 45 से 59 वर्ष के अधिक बीमार शामिल थे। वहीं 881 लोग 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के थे। 

डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को रूटीन टीकाकरण का दिन होता है। इसलिए मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सीएचसी, जिला अस्पताल व जीएनएम सेंटर में टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज देने में हमारा जिला चौथे स्थान पर है। महासमुन्द जिले में 8481 लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया जाना है। 3 मार्च तक 3364 लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news