महासमुन्द

शहर में गंदगी करने, कचरा फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रख रही नगरपालिका
07-Mar-2021 4:23 PM
शहर में गंदगी करने, कचरा फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रख रही नगरपालिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 मार्च।
शहर में गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर नगरपालिका निरंतर निगरानी रख रही है। कल शनिवार को भी नपा अधिकारी-कर्मचारियों ने विभिन्न वार्डों, चौक चौराहों में गंदगी करने वाले, नाला नालियों में कचरा डालने वाले तथा प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वाले 4 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की है। 

उन्हें इस बात से भी आगाह किया गया है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 चालू है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति अथवा व्यवसायियों को अपने घरों व दुकानों का कचरा केवल पालिका के कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देना है। कचरा नहीं देने वाले और बाहर फेंकने वालों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।  इनके खिलाफ जुर्माना तो लिया जा रहा है साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि दोबारा गंदगी करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वास्थ्य विभागए मिशन क्लीन सिटी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है कि जो लोग बार.बार गंदगी कर रहे हैं ऐसे लोगों का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करें। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी नौशाद बक्श के नेतृत्व में मोहन दास मानिकपुरी, अजय घृतहरे, अंशुल भारतीय, खेमराज साहू, अजय प्रधान, विक्रम साहू, राजेंद्र नागपुरे, दुर्गेश कन्नौजे, संतोष तिवारी, प्रकाश सोनवानी, नीलम कुलदीप, संतोष कन्नौजे ने कल इंदिरा मार्केट, सब्जी बाजार, मछली बाजार क्षेत्र से करीब 18 किलो प्रतिबंधित पालिथिन जब्त किया है। वहीं प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने,गंदगी फैलाये वालों के उनके नाम रजिस्टर में पंजी कर उनसे 900 रुपए जुर्माना भी वसूला है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news