सूरजपुर

नशीली इंजेक्शन, सिक्सर गन-कारतूस संग 1 बंदी
10-Mar-2021 7:45 PM
नशीली इंजेक्शन, सिक्सर गन-कारतूस संग 1 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 10 मार्च। आज पुलिस ने केनापारा-तेलईकछार से एक व्यक्ति को नशीली इंजेक्शन, सिक्सर गन व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

 बुधवार को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के एक्टिवा से अम्बिकापुर की ओर से नशीली दवाई लेकर सूरजपुर की ओर जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी दीपक पासवान को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकडऩे के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस टीम केनापारा-तेलईकछार के पास घेराबंदी लगाया जो एक काले रंग के एक्टिवा में एक व्यक्ति आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर रोकवाया गया। पूछताछ पर एक्टिवा चालक ने अपना नाम दीपक दीक्षित (23 वर्ष)सिधेकला थाना गढ़वा, झारखण्ड, हाल मुकाम सूरजपुर का होना बताया। उसके कब्जे से एक्टिवा से बोरे में 24 हजार 3 सौ 50 रूपये के नशीली इंजेक्शन एवं एक्टिवा की तलाशी लेने पर झोले से 1 सिक्सर व 6 नग जिंदा कारतूस पाया गया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएफ 8193 जब्त कर अपराध दर्ज करते हुए आरोपी दीपक दीक्षित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि गढ़वा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीली दवा लाकर आसपास क्षेत्र में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को 5 से 10 गुना अधिक दर बिक्री कर लाभ अर्जित करता था और सिक्सर को गढ़वा झारखण्ड के बाजार से खरीदकर अपने पास रखना बताया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई विराट विशी, देवनाथ चौधरी, आरक्षक रमेश कसेरा, दीपक दुबे, शिव राजवाड़े, जितेन्द्र सिंह, परदेशी चन्द्रा व राजकुमार पासवान सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news