जशपुर

वनों को बचाने सामूहिक प्रयास जरूरी
12-Mar-2021 7:10 PM
वनों को बचाने सामूहिक प्रयास जरूरी

पत्थलगांव कुनकुरी, 12 मार्च।  कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के निर्देश पर एसडीएम रवि रही ने जंगलों को आग से बचाने के लिए बैठक ली। इस बैठक में एसडीओ फॉरेस्ट, जनपद सीईओ, रेंजर,सचिव, फॉरेस्ट गॉर्ड, फायरवाचर एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में एसडीएम रवि रही ने निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी प्रारंभ होते ही जंगल मे आग लगा दी जाती है जिससे कि वनों को नुकसान होता है इसलिए सभी अपने क्षेत्रों में इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी आग लगने की सूचना मिलने पर त्वरित एक्शन लिया जाए और वनविभाग को मुझे सूचित किया जाए। वनों को बचाने के लिए हमें सामुहिक रूप से प्रयास किया जाना है। उन्होंने कहा कि जंगलो की रक्षा हमारे पर्यावरण के लिए अतिआवश्यक है इसलिए इसका आप सभी विशेष ध्यान रखें।

  उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स गठित कर आग पर काबू पाने के लिए  निर्देश दिया गया है जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया है प्रशासन और ग्रामीणों की टीम मिलजुल कर आग बुझाने के कार्य मे लगी है। संसदीय सचिव यूडी मिंज ने जशपुर जिले में निवासरत सभी से इस गर्मी में जशपुर को आग से बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जंगल मे कहीं भी आग लगने से भूगर्भ के जल की समस्या बढ़ेगी। जंगल जशपुर की पहचान हैं जहाँ आग लगाया जा रहा है। जिससे भूजल स्तर ही नीचे नही गिर रहा बल्कि भूजल का निर्माण करने वाले पेड़ पौधे भी जल रहे हैं। वे पेड़ पौधे जो हमें जिंदगी भर सिर्फ खुशहाली देते हैं बदले में हम उन्हें काटते, हैं जलाते हैं, जशपुर की जलवायु में हमारे जंगल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अगर जंगल नही होगा तो यहां की पूरी जमीन पहले रेगिस्तान में फिर बंजर जमीन में तब्दील हो जाएगी।

 उन्होंने सभी से मेरी अपील की है कि जशपुर को बचाएं जशपुर के वनों को बचाएं अन्यथा वह दिन दूर नही जब हम एक एक बूंद पानी को तरसेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news