जशपुर

पत्थलगांव में गुमास्ता एक्ट लागू
16-Mar-2021 8:17 PM
पत्थलगांव में गुमास्ता एक्ट लागू

मंगलवार सुबह से रही सभी दुकानें बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पत्थलगांव,  16 मार्च।   पत्थलगांव में आज मंगलवार को पूर्व की भांति कलेक्टर महादेव कावरे ने गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने के आदेश को जारी करते हुए पत्थलगांव नगर पंचायत कड़ी हिदायत दी थी जिसके तहत पत्थलगांव में नगर पंचायत ने कल से ही पूरे पत्थलगांव में मंगलवार बंद एवं गुमास्ता एक्ट लागू होने की मुनादी करवा दी गई थी जिसका असर सुबह से ही सडक़ों पर देखने को मिला।

 पत्थलगांव शहर के तीनों मार्गों में कुछ अपवाद व्यापारियों को छोडक़र पूरा नगर गुमास्ता एक्ट का पालन करते हुए नजर आया । पत्थलगांव सीएमओ ने कहा कि इस मंगलवार को कर्मचारियों द्वारा खुली दुकानों को हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है अगले मंगलवार से पूर्ण रूप से कडाई के साथ जुर्माने का प्रावधान करते हुए पालन करने की बात कही है। पत्थलगांव के आसपास के काम करने वाले श्रमिकों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली श्रमिकों का कहना था कि 1 दिन बंद से उनके आराम करने एवं अन्य जरूरी काम पूर्ण करने का मौका मिल जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news