जशपुर

भटककर हाथी पहुंचा गांव, गेहूं की फसल खाकर लौटा
18-Mar-2021 7:02 PM
  भटककर हाथी पहुंचा गांव, गेहूं की फसल खाकर लौटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 18 मार्च।  बुधवार रात को जामझोर में एक हाथी ने आकर किसान के खेत से गेहूं खाकर वापस चला गया। एक हाथी जो अकेला ही घूम रहा है। तपकरा रेंज से पत्थलगांव रेंज के जामझोर में बुधवार रात को आ धमका। गनीमत रही कि गेहूं  के फसल को खाकर वापस तपकरा रेंज में चला गया।

हाल के दिनों में हाथियों ने काफी उत्पात मचाया हुवा है। जिससे जंगल से लगे गांव वालों को खेती करने आने जाने में खासा डर बना रहता है।

पत्थलगांव फारेस्ट के एसडीओ आर. आर.पैंकरा ने बताया कि बुधवार रात को जामझोर में एक भटका हुवा हाथी अचानक आ धमका और किसान के द्वारा लगाए खेत के गेंहू के फसल को खाया और फिर वही से वापस भी चला गया।

एसडीओ पैंकरा ने आम लोगो से अपील करते हुवे कहा कि आस पास के गांव जामझोर, कुकरगाँव, चिकनिपानी, खूंटापानी, मधुवन, मयूरनाचा, के लोगों को सर्तक रहने की जरूरत ज्यादा रात को जंगलों में न जाये। पूरी तरह सतर्क रहें हाथी के आने पर उसके नजदीक न जावे हमारी फारेस्ट की टीम नजर बनाए हुवे है। अभी तो हमारे रेंज में हाथी नही ंहै। पर तपकरा रेंज से हमारे कई गावों लगे हुए है इसलिए थोड़ा सर्तक रहने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news