सूरजपुर

कोयले के स्टाक में हेराफेरी की शिकायत
21-Mar-2021 8:28 PM
कोयले के स्टाक में  हेराफेरी की शिकायत

  एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में सीबीआई की दबिश, दस्तावेज बरामद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 21 मार्च।
कोयले के स्टाक में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महान वन ओपन कास्ट खदान में दबिश दी। सीबीआई की दबिश से भटगांव क्षेत्र में खलबली मच गई है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की महान ओपन कास्ट परियोजना में दबिश दी। कोयला स्टाक में व्यापक पैमाने पर हेराफेरी की शिकायत पर पहुंची सीबीआई की टीम ने संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद दस्तावेज को बरामद कर लिया है। वहीं सीबीआई की टीम ने दो दिन तक खदान में भंडारित करीब 80 हजार टन कोयला स्टाक का मेजरमेंट किया। जांच के दौरान सीबीआई टीम के निर्देश पर खदान से कोयला ट्रांसपोर्टिंग भी बंद रहा।

जांच टीम में सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम के अलावा एफसीआई के दो और एसईसीएल विजिलेंस विभाग के तीन सदस्य शामिल थे। जांच के दौरान सीबीआई टीम द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ करने की जानकारी भी संबंधित सूत्रों ने दी। वहीं एसईसीएल के अधिकारी उक्त कार्रवाई के संबंध में जानकारी देने से बचते रहे। सीबीआई की जांच में कोयला स्टाक में गड़बड़ी मिली अथवा नहीं, इस संबंध में पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news