सूरजपुर

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर
23-Mar-2021 8:09 PM
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 23 मार्च। विकासखंड भैयाथान में कक्षा पहली से 12वीं तक के विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर सोमवार को भैयाथान के बीआरसी प्रशिक्षण कक्ष में किया गया।

शिविर में अस्थि बाधित, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, एवं मुख बाधित तथा मानसिक मन्दाता वाले बच्चों का आंकलन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तथा इस आवश्यक उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णता दिव्यांग छात्र- छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष विद्यात्री अखिलेश प्रताप सिंह व जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह, गणपत पाटील, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी एवं सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा सोमनाथ चौबे, जिला स्तर से आए 05 चिकित्सक एवं विकास खंड स्तर से आए तीन चिकित्सक व विकासखंड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक अजेंद्रनाथ दुबे, बीआरपी समावेशी शिक्षा विनोद कुमार यादव एवं विकास खंड के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा शिक्षकों के सहयोग से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर संपन्न किया गया।

इस शिविर में 13 मुक बाधिर ,02 सिकल सेल, 05 दृष्टिबाधित ,30 अस्थि बाधित सहित 50 छात्रों का पंजीयन किया गया, जिसमें 13 अस्थि बांधीत 03 दृष्टि बाधित 01 शिकल सेल एवं 01 मूक बाधिर छात्रोंओ का प्रमाण पत्र बनाया गया। तथा शेष छात्र-छात्राओं को उपकरण एवं जिला अस्पताल हेतु भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news