जशपुर

हाथी प्रभावितों को मुआवजा
25-Mar-2021 7:13 PM
 हाथी प्रभावितों को मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 25 मार्च। जिप सदस्य आरती सिंह के हाथों से हाथी प्रभावित परिजनों को मुआवजे की राशि चेक का वितरण किया गया। हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के एवज में ग्रामीणों के बीच लगभग 18 लाख रुपए का चेक मुआवजा प्रदान किया गया।

समाजसेवी हरगोविंद अग्रवाल, फारेस्ट एसडीओ आर.आर.पैंकरा, वनपरिक्षेत्राधिकारी कमला प्रसाद यादव, अंकित शर्मा एवं वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में झिमकी के निवासी फूल मईत बाई, खुटा पानी निवासी लक्ष्मी बाई, सरईटोला निवासी राजप्रताप चौहान को पांच लाख पच्छतर हजार रुपये का मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया।

एसडीओ पैंकरा ने उपस्थित ग्रामीणों को जंगली हाथियों से बचाव के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाथियों से पूरी तरह दूरी बना कर रखे।  हाथियों के नजदीक न जाये हाथी देखने पर नजदीक के वन विभाग में जानकारी देवे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिप सदस्य आरती सिंह ने पीडि़त परिवार को मुआवजे की राशि देते हुए राशि का परिवार में सही व बेहतर उपयोग करने की बात कहते हुए उन्हें दलालो के चंगुल से बचने की नसीहत दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news