जशपुर

हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
27-Mar-2021 8:35 PM
 हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

   असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 27 मार्च। कल पत्थलगांव थाना परिसर में होली पर्व एवं कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए शांति  समति की बैठक हुई  जिसमें शांति पूर्वक संपन्न त्योहार मनाने एवं सार्वजनिक रूप से होली खेलने से मना किया गया।

इस अवसर पर एसडीओपी योगेश देवांगन, थाना प्रभारी जीवनलाल जांगड़े ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए होली पर्व मनाने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। इस अवसर पर होली मिलन समारोह नहीं करने की  हिदायत दी गई है। होली में हुड़दंग एवं उत्पात मचाने वाले की पहचान कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख कर गलत हरकत करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

एक साथ पांच लोगों के रहने पर मनाही है। मुस्लिम समाज से भी 28 तारीख को सब्बे बारात त्योहार पर बात की  गई जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि इस त्योहार में हम मस्जिद पर ही नमाज पढ़ कर इसे मनाते है। बैठक में सत्यनारायण शर्मा, पवन अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, हरगोविन्द अग्रवाल, नप उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता, संजय लोहिया, पार्षद सुनील अग्रवाल,आनन्द गुप्ता,सतीश अग्रवाल, पुनीत राम डहरिया,मेरी तिर्की, सुंदर लकड़ा,रेखामुनि भगत,एल्डरमैन बबलू तिवारी, जितेंद्र गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल,प्रेस क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता, अवजोत सिंग भाटिया, पिंटू भाटिया, महेश गुप्ता, रेहान कादरी, रूबल भाटिया,जितेंद्र सोनी,मुकेश अग्रवाल,दामोदर शर्मा, रेहान कादरी ,वशीर खान,बदरुद्दीन खान,आदि कई लोग शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news