महासमुन्द

बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से
08-Apr-2021 6:51 PM
बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से

महासमुंद, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। आगामी 15 अप्रैल से 10वीं और 3 मई से बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होगी। कोरोना संक्रमण के बीच इस साल जिले के 29478 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। माशिमं ने इस संबंध में दिशा.निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोरोना पॉजिटिव मरीज को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को प्रश्नपत्र सहित अन्य परीक्षा सामाग्री जिला समन्वय केंद्र हाई स्कूल महासमुंद में पहुंच जाएगा। इसके बाद 9 और 10 अप्रैल को यहां से सभी परीक्षा केंद्रों में इसका वितरण किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 10वीं में 18378 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह कक्षा 12वीं में कुल 11100 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना के कारण लॉकडाउन या कंटेनमेंट जोन आदि एरिया में आने वाले छात्र यदि परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए तो उनके आंसरशीट में सी लिखा जाएगा। इसी तरह उनकी अंकसूची में अनुपस्थित के स्थान पर सी लिखा जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों को अनुपस्थित होने वाले विषय के पेपर में नंबर नहीं दिए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news