रायगढ़

सेवा फाउंडेशन सतीश यादव ने गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांटा राशन
18-Apr-2021 6:20 PM
 सेवा फाउंडेशन सतीश यादव ने गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांटा राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 18 अप्रैललॉकडाउन में गरीब निराश्रित लोगों की मदद के लिए  समाजसेवी सतीश यादव ने  हाथ बढ़ाया है। वैन में खाद्य सामग्री लेकर शहर में जगह-जगह जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रह रहे हैं। ऐसे में रोजाना मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करने वालों के सामने खाने-पीने का संकट गहरा गया है। इनकी मदद के लिए अब समाजसेवी सतीश यादव ने कदम बढ़ाया है।

आर्थिक दृष्टि से कमजोर बीस पच्चीस परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया कराया सेवा फाउंडेशन गरीब बस्ती में और शहर से बाहर कच्ची बस्तियों में जाकर यहां के वाशिंदों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। खाने-पानी की सामग्री भी उपलब्ध कराई।  समाजसेवी सतीश यादव  सारंगढ़ ने लोगों ने भी गरीब लोगों की सहायता करके शहर में चर्चा का विषय बन गए है।

 सेवा फाउंडेशन सारंगढ़ के लोग इन लोगों के  दैनिक जरूरतों सहित अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे है। उन्होंने गरीबों को मास्क और सैनिटाइजर की दिए हैं। सेवा फाउंडेशन  सतीश यादव ने कहा कि जब सुख के समय लोग उन्हे  प्यार देते है तो उनका भी फर्ज बनता है कि इस महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहे और लॉकडाऊन का पालन करें। आपदा की घड़ी में जरूरतमंद परिवारों की मदद करना एक बहुत बड़ा पुण्य है। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news