महासमुन्द

महासमुंद के पड़ोसी जिले बरगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 12 हजार पार
20-Apr-2021 8:40 PM
 महासमुंद के पड़ोसी जिले बरगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 12 हजार पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 अप्रैल।
महासमुंद का पड़ौसी जिला बरगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार पार कर गया है। वहीं वर्तमान में 1 हजार से भी ज्यादा कोरोना एक्टिव केस जिले में हैं। गत रविवार को ही जिले में 210 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

 जिलाधीश ज्योतिरंजन प्रधान के मुताबिक बरगढ़ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 12 हजार 274 हो गई है। जिसमें से कुल 11 हजार 199 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं जिले में कुल 1032 एक्टिव मामले हैं जो चिकित्साधीन हैं। मालूम हो कि महासमु्ंद जिले में चार, तेंदू, पपीता, आम सहित फलों और सब्जियों की भारी तादात में आवक उड़ीसा प्रांत के इसी जिले से होती है। हालांकि अभी लाकडाउन में लोगों की आवाजाही रुकी हुई है फिर भी खाद्य सामग्रियों की आमद बरगढ़ से  महासमु्ंद तक जारी है। 

बरगढ़ जिले में बढ़ते कोरोना प्रभाव के बीच दो दिवस शटडाउन के बाद कल सोमवार को शटडाउन हटा। लेकिन सोमवार शाम 6 बजे से ही नाइट कफ्र्यू लागू किया गया है। इसे सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती भी बरत रहा है और विभिन्न जगहों पर मुस्तैद भी है। इसके लिए बरगढ़ एसपी पद्मिनी साहू के नेतृत्व में जिले में की व्यवस्था की गई है। इसके तहत बरग? टाउन थाना की ओर से गांधी चौकए भटली चौक, गुरुद्वारा चौक व रेलवे स्टेशन चौक पर पुलिस तैनात कर यातायात बंद करवाने के साथ ही पुलिस की ओर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगो से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। 

बरगढ़ मे कोरोना संक्रमितों को जल्द व बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए जिले में 5 कोविड सेंटर जल्द ही खुलने वाला है। पहले चरण में पदमपुर, बरपाली, सोहेला व भटली का चयन किया गया है, जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है। 

इसके तहत कुछ ही दिनों में पदमपुर में 80 बेड, बरपाली में 30 बेडए सोहेला में 50 बेड व भटली में 30 बेड सहित कुल 190 बेड की सुविधा शुरू की जाएगी। वहीं परिस्थिति अनुसार इसे 210 बेड तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दूसरे चरण में बरगढ़ में भी कोविड केयर सेंटर खोले जाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news