रायगढ़

वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य कर्मी से बदसलूकी, एफआईआर
27-Apr-2021 6:40 PM
 वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य कर्मी से बदसलूकी, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अपै्रल।
सोमवार की सुबह करीब 9 बजे सिविल अस्पताल खरसिया में एक युवक आकर वैक्सीनेशन में हो रही देरी को लेकर अस्पताल के स्टाफ के साथ बदसलूकी करने लगा जिसकी सूचना चौकी प्रभारी खरसिया को मिली चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम तत्काल स्टाफ के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। तब तक युवक वहां से भाग चुका था। हॉस्पिटल के सफाईकर्मी हुज्जतबाजी कर रहे युवक की फोटो अपने मोबाइल में खींच रखा था, जिसे पुलिस स्टाफ और हॉस्पिटल में मौजूद लोगों को दिखाया। मौजूद लोगों ने युवक को अंकुर अग्रवाल खरसिया का होना बताए। आरोपी युवक के विरुद्ध प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल खरसिया की ओर से प्राप्त आवेदन पर पुलिस चौकी खरसिया में धारा 186, 353 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

घटना के संबंध में घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल के सफाईकर्मी राखीलाल भारती बताया कि मॉर्निंग ड्यूटी पर था। उसी समय अज्ञात व्यक्ति आकर टीकाकरण कक्ष में घुस गया और स्टाफ को कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं लग रहा है कहकर पूछने लगा। उसे बताया गया कि अभी वैक्सीन नहीं आया है, जिसके आने का इंतजार सभी कर रहे हैं। वैक्सीन आने पर वैक्सीनेशन चालू किया जाएगा। इतने में युवक ऊंची आवाज में चिल्लाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा जिसे राखीलाल भारती के साथ हॉस्पिटल स्टाफ समझाए कि नर्स के साथ इस प्रकार बदतमीजी क्यों कर रहे हो तो वह युवक राखीलाल भारती का कॉलर खींचकर मारपीट पर उतारू हो गया। सफाईकर्मी इस दौरान आरोपी युवक का फोटो खींच लिया और आरोपी जिस गाड़ी में आया था उसका नंबर सीजी 13- ए. एम.- 9585 बताया। चौकी खरसिया पुलिस आरोपी युवक पर अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news