रायगढ़

कंटेनमेंट जोन व इंटर स्टेट बेरियर की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण-एसपी
07-May-2021 7:57 PM
  कंटेनमेंट जोन व इंटर स्टेट बेरियर की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण-एसपी

   पुलिस अफसरों व थाना, चौकी प्रभारियों की एसपी ने ली वर्चुअल मीटिंग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 मई। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गुरूवार को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी प्रभारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अफसरों को और भी ज्यादा सख्ती बरतने की आवश्यकता बताए। साथ ही जरूरतमंदों एवं मेडिकल सुविधा के लिए संपर्क करने वालों की अधिक से अधिक मदद करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को इंटर स्टेट चेक पाइंट की सुरक्षा को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग एवं रात्रि के समय स्टाफ को चेक करने के निर्देश दिए। प्रत्येक बेरियर में आने वालों की रजिस्टर में एंट्री होनी चाहिए। थाना प्रभारियों को निर्देशित किये दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के पास कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य है, पॉजिटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को सीधे क्वॉरंटीन सेंटर भेजा जाए। इंटर स्टेट बेरियर में पुलिस की जांच के साथ टेस्टिंग की व्यवस्था है, जिसे देख बाहर से आने वाले लोग गांव के कच्चे रास्ते, पगडंडियों का  प्रयोग करेंगे। इसलिए गांव में ग्राम प्रमुख, रक्षा टीम के सदस्यों, पुलिस मित्रों को आने वाले लोगों की मनाही के लिए नियुक्त करें, उनसे सहयोग लेवे। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को बताया गया कि मॉर्निंग, इवनिंग वॉक पर निकले केवल पुरुषों पर कार्रवाई हो रही है, जबकि महिलाओं को बिना कार्रवाई छोड़ा जा रहा है। ऐसा ना हो बेवजह बाहर निकली महिलाओं पर भी जुर्माने की कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया, कॉलोनियों में लोगों के बाहर चहल पहल की शिकायतें आ रही है।  प्रभारीगण कॉलोनियों में अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग कर कार्रवाई करें। किराना दुकानों वाले फुटकर सामान बेचने तथा सब्जी, फल बेचने वाले एक ही निश्चित स्थान पसरा के रूप में बनाकर सब्जी बेच रहे हैं, जो अनुचित है ऐसे सब्जी, ठेले वालों को समझाइश देवे तथा समझाइश को नजरअंदाज करने पर कार्रवाई करें।

थाना, चौकी प्रभारियों को को निर्देशित किया कि संक्रमण रोकने के लिए क्वॉरंटीन सेंटर, कंटेनमेंट जोन की लिस्टिंग तैयार कर प्रत्येक कंटेनमेंट जोन वाहन में लाउडस्पीकर के जरिए थाना प्रभारी व थाने का नंबर लोगों को मुहैया कराएं तथा वहां किसी प्रकार की जरूरत पडऩे पर सुविधाएं उपलब्ध करावें। किसी भी स्थिति में कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन ना हो, कंटेनमेंट जोन बनाए गए गांव के बाहर एंट्री पॉइंट में कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगा हुआ होना चाहिये, कंटेनमेंट जोन में आने जाने वाले मार्गो में अवरोध करें और कंटेनमेंट जोन से बाहर बेवजह निकले लोगों पर सीधे कार्रवाई की जाए, इसी प्रकार होम आइसोलेशन के लोगों के बाहर घूमने की शिकायत पर कार्रवाई करें। गांव में तेंदूपत्ता संग्रहण दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को गांव में कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता बताए। प्रभारियों को उनके क्षेत्र के इंडस्ट्रीज पर भी नियमित जांच के शादी घरों में कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं। वर्चुअल मीटिंग में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारीगण अपने कार्यालय, थाना, चौकी से ऑनलाइन जुड़े थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news