जशपुर

एक बस्ती के 26 लोगों की जांच में 9 पॉजिटिव मिले
07-May-2021 8:10 PM
एक बस्ती के 26 लोगों की जांच में 9 पॉजिटिव मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 7 मई। फरसाबहार विकासखंड के सीमावर्ती ग्राम पंचायत-कोहपानी के आश्रित ग्राम अबीरा में जांच में एक बस्ती के 26 लोगों में 9 पॉजिटिव मिले।

कल अबीरा में कई लोगों के बीमार होने की सूचना विधायक यूडी मिंज को मिली। उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय बीडीसी शीला चौहान को भेज कर पता लगाने भेजा तो पता चला कि अबीरा के उरांव एवं पैंकरा बस्ती के कई लोग बीमार है, जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार एवं सरदर्द जैसे लक्षण दिख रहे थे।

विधायक  ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम चेतन साहू फरसाबहार, बीएमओ को सूचित कर से मेडिकल टीम को भेज जांच कराने के आदेश दिए। 

 ज्ञात हो कि गांव के एक जागरूक व्यक्ति द्वारा यूडी मिंज विधायक एवं संसदीय सचिव को सूचना दी कि ग्राम पंचायत कोहपानी के आश्रित ग्राम अबीरा में अधिकतम लोगों पे कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। वही जनपद पंचायत सदस्य शीला चौहान ने बताया वार्ड नंबर 11,12,13,14 में लगभग 75 प्रतिशत लोगों को कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। जिस पर विधायक  मिंज ने संज्ञान में लेते हुए  मेडिकल टीम फरसाबहार के द्वारा स्कूल मैदान अबीरा में कैंप लगा कर शोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए उरांव बस्ती के 26 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी पैंकरा बस्ती का जांच किया जाना शेष है। पॉजिटिव मिले लोगों को कोविड सेंटर भेजा जा रहा है।

जिस बस्ती का कोरोना जांच किया गया वहां मेडिकल टीम अधिकारी कर्मचारियों ने अन्य सभी लोगो को समझाइस देते हुए बताया किगर्म पानी, काढ़ा पीने, गर्म खाना खाएं की सलाह दी। आस पड़ोस के लोगों को भी सलाह दिया कि वे सावधानी बरते।

उन्होंने कहा कि और लोगों में लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल जा कर जांच कराएं एवं जिनका पॉजिटिव आया है। उनकी तबियत ज्यादा बिगडऩे पर कंट्रोल रूम में जानकारी देने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news