सूरजपुर

संसदीय सचिव राजवाड़े ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
08-May-2021 7:36 PM
  संसदीय सचिव राजवाड़े ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 8 मई। संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने शुक्रवार को वनांचल क्षेत्र बिहारपुर का सघन दौरा कर उक्त क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

गौरतलब हो कि बिहारपुर दुर्गम वनांचल क्षेत्र होने के कारण विकास कार्य से काफी पिछड़ा है। ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय विधायक संसदीय सचिव द्वारा उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए विभिन्न विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी है।वहीं बिहारपुर मार्ग में करौटी के पास घाट कटिंग कार्य, बैजनपाठ में खोहिर घाट कटिंग कार्य तथा बिहारपुर में कॉलेज भवन निर्माण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया।

कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के स्वास्थ्य व पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा बैजनपाठ का दौरा कर उक्त क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए हर बिहारपुर में हरसंभव मदद करने जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति देने के बाद निर्माण कार्य चालू किया गया है, जिसका निरीक्षण संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा वहा पहुँच कर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लिया गया तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने को निर्देशित किया।

इस निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्र के स्थानीय नेता मंदेश गुर्जर, लवकेश गुर्जर, रनसाय सिंह, राम नरेश यादव व संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news