जशपुर

कोरोना हेल्प टीम ने किया नर्सों का सम्मान
12-May-2021 9:12 PM
 कोरोना हेल्प टीम ने किया नर्सों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 12 मई। पत्थलगांव में आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचकर कोरोना पत्थलगांव हेल्प टीम द्वारा नर्सों का उपहार देकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मौजूद नर्सों का उत्साहवर्धन किया गया। कोरोना हेल्प टीम के सदस्य सुशील बालाजी ने कहा कि इस कोरोनावायरस के विपरीत कार्यकाल में भी सिविल अस्पताल की नर्स 8 से10 घंटे पीपी किट पहनकर मरीजों को सेवा दे रही हैं। जहां वे अपने परिवार की परवाह किए बिना निरंतर इस सेवा कार्य में बखूबी से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शंकर अग्रवाल सहित कोरोना हेल्प टीम के सदस्य मौजूद रहे। अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना हेल्प टीम द्वारा लगातार कोरोना मरीजों के लिए सहायता पहुंचाई जा रही हैं। हमारे द्वारा शासकीय महाविद्यालय में भर्ती किए गए कोरोना मरीजों के लिए सुबह हल्दी मिले दूध की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है। जिसका लाभ भी मरीजों को मिलने लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news