सूरजपुर

तेल निकलवाने गई आंबा सहायिका की पट्टे में साड़ी फंसने से मौत
16-May-2021 8:01 PM
तेल निकलवाने गई आंबा सहायिका की पट्टे में साड़ी फंसने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 मई।
आंगनबाड़ी सहायिका आज सुबह सरसों तेल निकलवाने मितगई गई थी, जहां मिल के पट्टे में साड़ी फंसने से मौके पर ही आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई। घटना की जानकारी रामानुजगंज थाने में देने के पश्चात मौके पर पुलिस पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

ग्राम पंचायत देवीगंज की आंगनबाड़ी सहायिका कविता पाल पति कमलेश पाल आज सुबह 9 बजे के करीब ग्राम पंचायत मितगई के अफरोज के मिल में सरसों का तेल निकलवाने के लिए गई थी, जहां पर वह मिल चलने के दौरान पट्टे की चपेट में साड़ी फंसने से आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी रामानुजगंज थाने में देने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा एवं पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सकरा जगह में लंबे समय से हो रहा था मिल का संचालन
मिल मालिक के द्वारा काफी सकरे जगह में मिल का संचालन किया जा रहा था, वहीं स्विच भी इसका काफी दूर था। कई बार ग्रामवासियों ने आपत्ति की थी कि इतने सकरा जगह में मिल का संचालन न करें, परंतु मिल का संचालन होता रहा और आज इस बड़ी घटना का कारण बना।

उत्कृष्ट कार्यों से थी आंगनबाड़ी सहायिका की पहचान
एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी से कई शिकायतें आती रहती हैं, वहीं जहां कविता पाल पदस्थ थीं, वहां वह हमेशा उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहचानी जाती थीं। उसकी प्रशंसा ग्रामवासी एवं कई बार अधिकारी भी कर चुके थे। कविता के चार मासूम बच्चे हैं जिसमें 3 लडक़ी एवं 1 लडक़ा है। बड़ी बेटी 15 साल की है तो वहीं सबसे छोटा बेटा 4 वर्ष का है, जिनके सिर से मां का साया उठ गया। घटना के बाद बच्चे एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news