सूरजपुर

भाजपा ने संकटकाल में जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है-बाबूलाल
29-May-2021 9:25 PM
 भाजपा ने संकटकाल में जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है-बाबूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 29 मई। जिला भाजपा द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम सात वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला भाजपा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जिले के 188 शक्ति केन्द्र की योजना के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में सेवा कार्य का कार्यक्रम चला रही है ।

कोरोना महामारी के संकट से पूरा देश जूझ रहा है लोग अपने व परिजनों के स्वास्थ्यगत एवं कारोबारी संकटो का सामना कर रहे हैं । ऐसे में भाजपा इस संकटकाल में जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ।

मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले में आज 29 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा 31 मई को पूरे जिले में भाजपा के सभी वरिष्ठ एवं आम कार्यकर्ता तक कम से कम एक स्थान पर सेवा कार्य करेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए जिला भाजपा द्वारा वृहद कार्य योजना तैयार कर जवाबदेही सौंपी गई है । कोरोना के कारण हमारी गतिविधियों कोविड प्रोटोकॉल में मद्देनजर जरूर कम हुई थी इसके बावजूद भाजपा निरंतर जनहित के मुद्दे सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाती रही है।

लॉकडाउन के दौरान भाजपा ने बड़े पैमाने पर सेवा कार्य करते हुए लोगों को जरूरी मदद पहुंचाने भाजपा हेल्प डेस्क के माध्यम से काम करती रही है। आगामी 31 मई को जिले में योजनाबद्ध तरीके जिले के 168 शक्ति केन्द्रों में भाजपा गरीब व जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन का पैकेट , मास्क व सेनेटाईजर का वितरण व उपयोग के लिए जागरूकता अभियान तथा क्षेत्र के चौक चौराहे पर स्थापित महापुरूषों के प्रतिमाओं एवं धार्मिक एवं सांस्कृति महत्व के स्थलों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए है जो जनता को राहत पहुंचाने वाले रहे है । आज भारत में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का उत्पादन संभव हुआ है तो यह देश के महान वैज्ञानिकों व केन्द्र सरकार के दूरदर्शी सोच के कारण ही संभव हो सका है । देश में वैक्सीन को लेकर विपक्षी दलों के अफवाह के बावजूद देश में वैक्सिनेसन की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले काफी आगे है । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से जूझ रही देश की जनता को राहत पहुंचाने सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् दो माह का 5 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन दे रही है । केन्द्र की सरकार ने किसानों को राहत देते हुए रासायनिक उर्वरकों के मूल्य को नियंत्रित करते हुए उस पर दी जाने वाली सब्सिडी को 500 रूपए से बढ़ाकर 1200 रूपये कर दिया ताकि बढ़ी हुई कीमत का बोझ किसानों पर न पड़े ।

इस दौरान जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news