रायगढ़

चिटफंड मामले में फरार कंपनी मालिक बंदी, साथी फरार
04-Jun-2021 4:41 PM
चिटफंड मामले में फरार कंपनी मालिक बंदी, साथी फरार

5 साल से कार्यालय बंद कर लुक छिप रहा था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  4 जून।
चिटफंड मामले में फरार कंपनी के मालिक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी  निवेशकों को लाखों का चूना लगाकर पिछले 5 साल से स्थानीय कार्यालय बंद कर फरार था। आरोपी का साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक जिला जांजगीर चांपा निवासी चंद्रकुमार चौहान एवं मि_ूमुड़ा रायगढ़ निवासी अशोक जोशी द्वारा वर्ष 2015-16 में सुभाष नगर रायगढ़ फ्लैट नंबर 37 में ‘उत्थान सिक्योरिटी एसएमसी ग्लोबल कंपनी’ के नाम से शेयर ट्रेडिंग कार्यालय खोला गया था। दोनों कार्यालय में दुष्यंत कुमार सहिस को ऑफिस मैनेजमेंट, द्वारका पटेल को एजेंट व गीता साव, सपना साहू को आफिस कार्य के लिये रखे थे। कम्पनी में चंद्र कुमार चौहान एवं अशोक जोशी शेयर ट्रेडिंग का कार्य करते थे, दोनों पहले अपने कर्मचारियों को कम्पनी में रकम निवेश करने को बोले जिससे वेतन एवं प्रोत्साहन राशि देने का वादा किये, जिस पर दुष्यंत कुमार सहिस व आफिस स्टाफ ने कम्पनी में निवेश किया। इसके बाद संचालकों द्वारा ग्राहकों से निवेश कराने का दबाव डालने पर एजेंट द्वारा अन्य पांच लोगों से 2,40,000 जमा कराया गया। उक्त रकम को शेयर मार्केट में लगाने एवं 3 से 5 पीसदी मासिक ब्याज देने का प्रलोभन चंद्र कुमार चौहान एवं अशोक जोशी द्वारा निवेशकों को दिया गया, पर दोनों निवेशकों को रूपये लौटाने के पहले ही धोखाधड़ी कर कार्यालय को बंद कर फरार हो गए थे। 

प्रार्थी दुष्यंत कुमार सहिस औरदा थाना पुसौर द्वारा 11 अप्रैल 2016 में थाना कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर धारा 420,34 भादवि एवं निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी चंद्र कुमार चौहान एवं अशोक जोशी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार इनके गृहग्राम एवं मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। दोनों नाम, पता बदलकर लुक छिप कर अन्यत्र रह रहे थे। कोतवाली पुलिस द्वारा उत्थान सिक्योरिटी एसएमसी ग्लोबल कंपनी के संबंध में रजिस्ट्रार कार्यालय बिलासपुर से जानकारी प्राप्त करने पर कंपनी पंजीकृत नहीं होना पाया गया। एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा लंबित चिटफंड मामलों की समीक्षा हेतु एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को निर्देशित किया गया था, जिनके द्वारा 29 मई को कन्ट्रोल रूम में प्रभारियों की मीटिंग लेकर प्रकरणों के निकाल के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया था।

कोतवाली प्रभारी मनीष नागर द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये स्टाफ लगाकर आरोपियों के वर्तमान मोबाइल नंबर पता कर जानकारी निकाला गया, जिस पर आरोपी चंद्र कुमार चौहान के पत्थलगांव, लैलूंगा की ओर लुक छिप कर रहने की जानकारी प्राप्त हुआ। सीएसपी अविनाश सिंह के निर्देशन पर 2 जून को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के हमराह सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक हेम प्रकाश आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा जशपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम घटगांव, थाना लैलूंगा के पास से आरोपी चंद्र कुमार चौहान को गिरफ्तार कर देर रात थाना लाया गया। 

आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया है, जिससे नकदी रकम 20,000 बरामद किया गया है। आरोपी चंद्र कुमार चौहान बोड़ासागर चौकी फगुरम थाना डभरा जिला जांजगीर-चांपा हाल मुकाम ग्राम घटगांव, थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, उसका साथी आरोपी अशोक जोशी फरार है जिसकी संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर लगाए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news