रायगढ़

फर्जी हस्ताक्षर से रुपए निकालने का आरोप
05-Jun-2021 7:36 PM
फर्जी हस्ताक्षर से रुपए निकालने का आरोप

सचिव के खिलाफ सरपंच-पंचों ने खोला मोर्चा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जून।
हालाहुली के सचिव पर कूटरचित तरीके से सरपंच का फर्जी दस्तखत करते हुए लाखों रुपए गबन करने का आरोप लग रहा है। सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने दोषी सचिव पर चार सौ बीसी का मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत हालाहुली के सचिव गनपत कुर्रे के खिलाफ वहां के सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत हालाहुली की सरपंच धनेश्वरी सिदार, उप सरपंच दीपेश राठौर, पंच अनूप सिदार, पंच यशोदा सिदार, पंच देवकुमारी सिदार, निर्मल सिदार, फिरतीन सिदार, मंगली सिदार, कामिनी राठौर, विजय प्रभा व अन्य ने कलेक्टर भीम सिंह के नाम सौंपे शिकायत पत्र में कहा है कि जब से सचिव के रुप में गनपत कुर्रे की पदस्थापना ग्राम पंचायत में हुई है, तब से वो विवादों घेरे में है। 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सचिव की उदासीनता और लापरवाही इतनी है कि ग्राम पंचायत में वो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए देखने तक नहीं आता और अपने मनमाने तरीके से काम करता है। उसे जनता और जनकल्याण के कार्यों से कोई वास्ता ही नहीं रहता।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सचिव गनपत कुर्रे ने ग्राम पंचायत के पारित प्रस्ताव में कूटरचना कर बैंक कागजातों में सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर करते हुए विगत 30 मार्च को चेक क्रमांक 281291 के जरिये 2 लाख रुपए तथा 13 अप्रैल को चेक क्रमांक 281292 से 1 लाख 50 हजार रुपए यानी कुल 3 लाख 50 हजार रुपये का फर्जी आहरण कर लिया। इस दौरान जब इस गड़बड़ी की जानकारी सरपंच को लगी तो उन्होंने बैंक से चेक, खाता स्टेटमेंट, प्रस्ताव की कापी मांग कर जांच किया तो सचिव का असलियत की जानकारी हुई तो उसके खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कराया है।

कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
सरपंच-उपसरपंच व पंचों ने बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंच कर इस फर्जीवाडे की शिकायत कलेक्टर से करते हुए कहा है कि उक्त मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही इन्होने इसकी शिकायत जिला पंचायत में भी किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news