सूरजपुर

बढ़ती महंगाई के विरोध में युकां का धरना
05-Jun-2021 8:59 PM
 बढ़ती महंगाई के विरोध  में युकां का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बिश्रामपुर, 5 जून। देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में बस स्टैंड परिसर में युकांईयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दानिश खान और जिला महासचिव हिमांशु सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई विरोधी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। 

युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं। देश में हर वस्तु की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ गयी है। ब्लॉक कांग्रेस सचिव धर्मेंद्र सिंह डीके ने कहा कि भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति थी। आज मोदी सरकार ने केवल सात सालों में देश को 116 वें पायदान में लाकर पटक दिया है। ये आर्थिक दुर्दशा अब घर घर पहुँच गयी है।

जिला महासचिव हिमांशु सिंह ने  कहा कि दैनिक उपयोग के वस्तुओं के दाम में दोगुनी बढ़ोत्तरी हो गयी है। अब हर घर का बजट बिगड़ चुका है। केंद्र सरकार को यथाशीघ्र महंगाई नियंत्रण के कदम उठाने चाहिए। युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दानिश खान ने कहा कि बढ़ती महंगाई से युवा वर्ग हर तरह से हलाकान है। शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, इंटरनेट आदि की बढ़ती महंगाई से युवा त्रस्त हैं।
कार्यक्रम में मो. मुस्तफ़ा, शिशिर लेंका, अजित यादव, जगराज सिंह, प्रियांश तिवारी, ठाकुर आकाश प्रताप, सौरभ पोर्ते, सौरभ यादव, सौरभ कुमार, तारिक़ अज़ीज़, रितेश दास, ध्यान प्रकाश, अमन कुमार, संस्कार मिश्रा, तारिक अनवर आदि शामिल रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news