रायगढ़

अलग-अलग जगहों से शराब जब्त, 5 बंदी
10-Jun-2021 4:49 PM
अलग-अलग जगहों से शराब जब्त, 5 बंदी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जून।
अलग-अलग जगहों से शराब जब्त करते हुए 5 आरोपियों को  आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है।
 कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सहायक आयुक्त आबकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त ने आबकारी अमले को सूचित करते हुए कहा है कि जिले में सघन गश्त करते कहीं भी इस तरह के मामले सामने आने पर अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये न्यायालीन कार्रवाई करें। इसी तारतम्य में पुसौर क्षेत्र में ओडिशा की शराब तस्करी कर बिक्री की सूचना मिली। आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार ने कान्दागढ़ के प्रमोद चौहान को 38 पाउच मयूर छाप ओडिशा की महुआ शराब बेचने के लिये रखे हुए पकड़ा गया। प्रत्येक पाउच में 180 मिली लीटर शराब भरी हुई पाई गई, कुल 6.84 लीटर शराब बरामद होने पर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की तहत जेल भेजा गया। 

औरदा के लालाराम साव द्वारा अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिक्री की शिकायत पर उडऩदस्ता उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता ने तलाशी ली, 10 पाव विदेशी मदिरा गोवा के बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी लालाराम साव को गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया।
 लोईंग थाना चक्रधर नगर क्षेत्र में शराब बनाकर बेचने की सूचना पर आबकारी टीम ने जांच किया, रोहित कुमार के घर की तलाशी में 3 लीटर महुआ शराब बेचने के लिए रखा हुआ पाया। आरोपी रोहित के विरूद्ध कार्रवाई की।
 झिकाबहाल थाना तमनार के राजू यादव को ओडिशा की रायल स्टेग विदेशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, आरोपी राजू यादव झिंकाबहाल, थाना- तमनार को न्यायालय घरघोड़ा में पेश किया गया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल ने बनखेता थाना- चक्रधर नगर में अवैध शराब बना कर बेचने की खबर मुखबिर से मिलने पर टीम बनाकर दबिश दी। ग्राम बनखेता के संजू उरांव को 4 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। जिसका चालान न्यायालय रायगढ़ में पेश किया जा रहा हैै।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news