दुर्ग

परीक्षा शुल्क में हो कमी, एनएसयूआई ने की हेमचंद यादव विवि कुलपति से मांग
11-Jun-2021 5:25 PM
परीक्षा शुल्क में हो कमी, एनएसयूआई ने की हेमचंद यादव विवि कुलपति से मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 जून।
दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व में हेमचंद यादव विश्व विद्यालय कुलपति से मिलकर परीक्षार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए परीक्षा शुल्क में कटौती कर राशि वापस दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा। इस समय परीक्षार्थियों को भी आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो कि को कोरोना संकट के चलते हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में आयोजित की गई परीक्षा माध्यम ऑनलाइन होने की वजह से उत्तर पुस्तिका खरीदने राशि का वाहन स्वयं परीक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बहुत सारे परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से उत्तर पुस्तिका जमा करने से भी राशि का वाहन करना पड़ रहा है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए कुलपति से आग्रह किया गया है। इस शैक्षणिक वर्ष में उत्तर पुस्तिका की उपलब्धता विश्वविद्यालय के माध्यम से नहीं की जा रही है। दुर्ग एसएनयूआई छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर पुस्तिका की राशि एवं डाक शुल्क की संभावित राशि परीक्षार्थियों को वापस दिलाने की मांग विश्वविद्यालय  कुलपति से किया गया है।  कुलपति ने हमें आश्वासन किया है की  छात्र हित को ध्यान मे रखते हुये हम परीक्षार्थियों को राहत देने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वाले में दुर्ग जिला संयोजक गोल्डी कोसरे, हरीश, सूर्यकांत,  विकास राजपूत, राहुल यादव, विकास साहू, राज देवांगन, सोनू यादव, प्रवीण साहू, शुभम,अभय,जगदीश,अमित सेन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news