महासमुन्द

छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पिथौरा में भी होगी
14-Jun-2021 6:25 PM
छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पिथौरा में भी होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 14 जून। छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म ‘मोला उहीच लडक़ी चाही बात खतम’  का ऑडिशन एवं शूटिंग शीघ्र ही प्रारम्भ होगी। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक जसबीर कोमल ने क्षेत्र में शूटिंग हेतु स्थल चयन के दौरान बताई। फिल्म के निर्माता जितेंद्र साहू है जबकि निर्देशन जसबीर कोमल करेंगे।

फिल्म के बारे में निर्देशक जसबीर कोमल ने बताया कि जितेंद्र साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म मोला उहीच लडक़ी चाही बात खतम की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। निर्देशक कोमल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग दो चरणों में की जायेगी, जिसमें पहले गाने शूट होंगे, फिर फिल्म का ड्रामा पोर्शन शूट होगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म मे वे नये कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मौका देंगे। क्योंकि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रो में काफी प्रतिभावान युवा है। जिन्हें अपनी फिल्म के माध्यम से सामने लाया जा रहा है जिससे अब प्रदेश के युवा राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।

ज्ञात हो कि जसबीर कोमल ने इसके पूर्व चार फिल्में निर्देशित की हैं जिनमें पहुना, जो चढ़े सो उतरे पार, पांच सौ म डउका ले जाओ और सोचत सोचत प्यार होगे शामिल है, फिल्म ‘मोला उहीच लडक़ी चाही बात खतम’ का मुहूर्त छ: जून को सम्पन्न हो चुका है, जिसमें सुपरहिट निर्देशक सतीश जैन, अशोक तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह समेत छत्तीसगढ़ी सिनेमा की तमाम हातियां शामिल हुई थी।इस मौके पर सतीश जैन ने मंच से फिल्म के टाइटल की तारीफ की और कहा कि यह फिल्म जरूर दर्शकों को पसंद आयेगी क्योंकि आजकल कॉमेडी फिल्मों की डिमांड ज्यादा है, अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मोला उहीच लडक़ी चाही बात खतम एक कॉमेडी, पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म साबित होगी, उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए जसबीर कोमल को शुभकामनाऐ दी।

फिल्म के निर्देशक कोमल ने बताया कि कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जा रहा है, इस फिल्म के कहानीकार धर्मेंद्र यदु है और संवादों में मदद की है अभिनव गिरी और अंजलि गिरी ने, इस फिल्म के अन्य कलाकारों में धमेंद्र सोनी, शिवानी, आयुषी, दिनेश साहू, पुष्पेंद्र सिंह समेत एक लंबी फेहरिस्त है।

पिथौरा क्षेत्र में होगी शूटिंग

 उक्त फिल्म की शूटिंग के बारे में श्री कोमल ने बताया कि इसके कुछ हिस्से की शूटिंग पिथौरा क्षेत्र के आसपास की हसीन वादियों में होगी। इसके लिए बारनवापारा क्षेत्र का चयन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news