सूरजपुर

कांग्रेस के बेहतर विकास कार्यो को देख भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है
15-Jun-2021 5:45 PM
कांग्रेस के बेहतर विकास कार्यो को देख भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 15 जून।
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा  सूरजपुर के दौरे पर रहे, जहां रविवार को भटगांव में एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे। 
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए प्रदेश में पिछले ढाई सालों में गांव-गांव तक राशन वितरण की व्यवस्था को कांग्रेस सरकार ने सुदृढ़ बनाने की बात की। साथ ही बताया कि भाजपा शासन काल में खाद्य आयोग पूरी तरह से निष्क्रिय था, जहां कांग्रेस सरकार ने खाद्य आयोग के माध्यम से लोगों की खाद्य संबंधित समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करके और बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटी हुई है।

पहली बार राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट और टोल फ्री नम्बर जनता के लिए जारी किए गए है जिससे प्रदेश की जनता अपनी शिकायत आयोग से कर सकेंगे जिसके बाद उनके शिकायतो का तत्काल निराकरण कीया जाएगा।
कांग्रेस के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा वादाखिलाफी की मुहिम चलाकर हल्ला बोल के मामले में गुरप्रीत सिंह बाबरा ने  कहा कि भाजपा ने पन्द्रह साल जनता को बेवकूफ बनाया जिसका नतीजा ही रहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया। ऐसे में ढाई साल में विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस के बेहतर विकास कार्यो को देख भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और खिसियाई बिल्ली खम्बा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है।  राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष के प्रवास के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, पार्षद व युवा नेता अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तव, जरही नगर पंचायत के मंत्री प्रतिनिधि सतनाम सिंह सत्ते मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news