सूरजपुर

नशीली दवाईयों के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
15-Jun-2021 7:33 PM
नशीली दवाईयों के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुर, 15 जून। नशीली इंजेक्शन के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं एक फरार है। पुलिस ने दो बाईक भी जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार 15 जून को चौकी प्रभारी बसदेई को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अलग-अलग मोटर सायकल में मादक पदार्थ नशीली दवाई, इंजेक्शन एवं सिरप लेकर बिक्री करने हेतु भैयाथान से सिरसी की ओर आ रहे है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने चौकी प्रभारी को एहतियात बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकडऩे के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस टीम के द्वारा सिरसी मेन रोड़ स्कूल के पास घेराबंदी लगाकर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्तियों को मोटर सायकल में आते देखकर रोकवाया जो एक मोटर सायकल चालक अपना मोटर सायकल छोडक़र भाग गया तथा एक मोटर सायकल में संतोष कुमार साहू मिला जिसके एचडी  डीलक्स यूपी 64 एस 6168 के डिक्की के अंदर एक झोला में नशीली इंजेक्शन बड़ी मात्रा में मिला एवं बिना नंबर के एचएफ डिलक्स मोटर सायकल छोडक़र भागे व्यक्ति दिनेश कुमार कुशवाहा (32 वर्ष) सोनहत के मोटर सायकल की तलाशी लेने पर नशीली इंजेक्शन मिले जिसकी कीमत 25 हजार रूपये है। मामले में नशीली दवाई एवं घटना में प्रयुक्त 2  मोटर सायकल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष कुमार साहू सोनहत थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी दिनेश कुशवाहा की पतासाजी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक देवदत्त दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, बृजकिशोर धुव्रा, इसित बेहरा व हरिकिशन राजवाड़े सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news