दुर्ग

प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्याथिर्यों को स्वर्णपदक वितरण
19-Jun-2021 7:52 PM
प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्याथिर्यों को स्वर्णपदक वितरण

दुर्ग, 19 जून। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय,दुर्ग द्वारा सत्र 2017-18 एवं 2018-19 की विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्णपदक वितरण की प्रक्रिया जारी हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सी.एल.देवांगन ने बताया कि यह स्वर्णपदक वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन ऑनलाईन रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके की उपस्थिति में किया गया था। जिसमें अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल ने इन स्वर्णपदक विजेताओं से आग्रह किया था कि कोविड संक्रमण के कारण होने वाला लॉकडाउन समाप्ति के पश्चात वे अपना स्वर्णपदक तथा प्रावीण्यता प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा के हाथों ग्रहण कर सकते हैं।

इसी के परिपालन में प्रावीण्य सूची में उक्त दोनों सत्रों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कुुल 74 विद्यार्थियों में से 52 विद्यार्थियों ने अब तक विश्वविद्यालय आकर अपना स्वर्णपदक कुलपति के हाथों प्राप्त कर लिया है। शेष बचे विद्यार्थियों को भी उनकी सुविधा अनुसार विश्वविद्यालय पहुंचने पर स्वर्णपदक प्रदान कर दिया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news