रायगढ़

वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार
28-Jun-2021 8:55 PM
वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जून।  पुलिस चौकी जुटमिल द्वारा शनिवार की दोपहर छोटा हाथी वाहन चोरी के आरोपी ग्राम कुसमुरा निवासी रामनारायण चौहान को विश्वासगढ़ चर्च के पास से गिरफ्तार किया गया है। रामनारायण चौहान पर बालाजी ट्रेडिग कम्पनी की छोटा हाथी वाहन की चोरी का अपराध इस साल जनवरी माह में दर्ज किया गया था, घटना के बाद से रामनारायण फरार था।

मिली जानकारी के अनुसार लोचननगर, चक्रधरनगर में रहने वाले नीरज गुप्ता 09 जनवरी को पुलिस चौकी जूटमिल में उसकी छोटा हाथी वाहन क्रमाक सीजी 13 एल 7208 को सहदेवपाली में स्थित बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। टीआई जूटमिल अमित शुक्ला के निर्देशन पर सउनि उमाशंकर विश्वाल द्वारा मामले की विवेचना की जा रही थी।

घटना के एक सप्ताह बाद चोरी गई, वाहन ग्राम बोतल्दा में एक्सीडेंटल लावरिश अवस्था में मिली, जांच में जुटी पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि वाहन स्वामीध्रिपोर्टकर्ता नीरज गुप्ता का वाहन चालक रामनारायण चौहान ही वाहन को चोरी कर भागते समय एक्सीडेंट कर वाहन को छोड़ गया है।

जूटमिल पुलिस वाहन को जब्त किया गया,जिसे वाहन स्वामी द्वारा कोर्ट से सुपुर्दनामा पर प्राप्त किया है। रिपोर्टकर्ता द्वारा भी वाहन चालक रामनारायण चौहान पर वाहन चोरी का शंका जाहिर किया। रामनारायण चौहान अपने घर से फरार था, जिसे शनिवार को मुखबिर सूचना पर विश्वासगढ़ चर्च के पास से पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपी रामनारायन चौहान (26)कुसमुरा, थाना कोतरारोड़ द्वारा अपने मालिक नीरज गुप्ता  से काम तथा वेतन को लेकर असंतुष्ठ था और उसी वजह से वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। जूटमिल पुलिस आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news