दन्तेवाड़ा

वन महोत्सव के अंतिम दिन आमोद अरण्य में पौधारोपण
08-Jul-2021 6:05 PM
वन महोत्सव के अंतिम दिन आमोद अरण्य में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 जुलाई। वन महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को बचेली नगर के ग्राम पाढ़ापुर के आमोद अरण्य में पौधारोपण किया गया। बचेली की पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश भारद्वाज, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बचेली के कमांडेंट नरपत सिंह, तहसीलदार विद्याभूषण साव व वन, जल सरंक्षण समिति द्वारा पौधारोपण  कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।

एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि बदलते  पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के इस दौर में बचेली नगर में इस तरह के पर्यावरण संरक्षण को लेकर किये जा रहे कार्य सराहनीय है। इस दौरान वन जल संरक्षण समिति के संदीप दीक्षित, अमलेंदु चक्रवर्ती, गोविंद नाग व अन्य उपस्थित रहकर पौधारोपण किया। साथ ही पौधों के महत्व को बताते एक पौधा लगाने की अपील की।

गौरतलब है कि पौधारोपण को प्रोत्साहन देने तथा पर्यावरण के प्रति संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से देश में प्रतिवर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news