सूरजपुर

टीचर्स एसो. ने भटगांव विधायक को सौंपा ज्ञापन, मांगा समर्थन
11-Jul-2021 9:23 PM
टीचर्स एसो. ने भटगांव विधायक को सौंपा ज्ञापन, मांगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान,  11 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला सूरजपुर के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह तथा जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के निवास ग्राम बतरा में  शिक्षकों सहित उपस्थित होकर विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सूरजपुर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में प्रेमनगर विधायक प्रतिनिधि तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े को ज्ञापन सौंपकर जन घोषणापत्र में उल्लेखित पदोन्नति क्रमोनति, वेतन विसंगति, तथा पुरानी पेंशन की मांग मानूसन सत्र में विधानसभा में उठाने के साथ ही विधायक से समर्थन मांगा।

टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार यह अभियान चलाकर ज्ञापन प्रदेश के सभी विधायकों समेत संभाग, जिला तथा ब्लॉक स्तर पर दिया जाना है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से चर्चा करते हुए बताया कि पंचायत संवर्ग शिक्षकों के समय से ही वेतन निर्धारण  में सुधार नहीं किया गया, इस कारण सहायक शिक्षकों का वेतन अत्यंत अल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि संविलियन के समय यदि वेतन की सही गणना करते हुए वेतन निर्धारित किया जाता तो यह समस्या नहीं आती। इसी प्रकार क्रम्मोति न दिए जाने से शिक्षकों को बहुत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ।

जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने शिक्षकों के पंचायत सेवा अवधि की गणना करते हुए तथा पूर्व सेवा का लाभ देते हुए तत्काल पद्दोन्ती देने का आग्रह संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े  ततपश्चात विधायक प्रतिनिधि प्रेमनगर नरेश राजवाड़े से की है।

     इसी प्रकार सभी मांगों सहित लंबित क्रमोन्नति, सी.पी.एस की राशि जल्द खाता में जमा करने सहित प्रसूति अवकाश के दौरान की लंबित राशि समेत पंचायत सेवा अवधि में दिवंगत हुए शिक्षकों की लंबित राशि समेत पुरानी पेंशन लागू किये जाने की मांग शिक्षकों ने रखी है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरविन्द गुर्जर,रामचन्द्र सोनी,गौरीशंकर पांडेय,मुकेश मुदलियार,मिथिलेश पाठक,राजेंद्र नायक,उत्तमचंद गुर्जर,पीताम्बर मराबी,विनोद केराम,सत्य पाल सिंह,चंद्रदेव चक्रधारी,अरविंद सिंह,विजेंद्र साहू,अनिल चक्रधारी,घनश्याम सिंह,रोशन गुर्जर,उमेश गुर्जर,अनुज राजवाड़े,नागेन्द्र सिंह,अविनाश तिवारी अनिल कुशवाहा,सरजू सिंह,शिव सम्भु,रामदेव,शरद गुर्जर,अशोक गुर्जर,रमेश गुर्जर,आदेश्वर गुर्जर,हरकेश्वर पैकरा,विजय पैकरा,राजेश जायसवाल, सतेंद्र  गुर्जर,शोभरन राजवाड़े,कतवारी राम,राजेश्वरी गुर्जर,चंद्रिका सिंह,राजेश्वर, हेमंत खरे,पूरन राजवाड़े,सुखदेव,हरकेश्वर,इद्र प्रसाद,विकास सिंह,चंद्र भवन कंवर,भीम पैकरा,मुंज कुमार पात्रे,बाल साय चक्रधारी,नरेश राजवाड़े,समर जीत रवि,शिव कुमार कुशवाहा,खेल साय आरमोर,ज्वाला प्रसाद कुर्रे,प्रेम दास गुप्ता,विजेंद्र सिंह,गोवर्धन सिंह,शिव लाल सिंह,मृत्यंजय बिसेन,धर्मेंद्र रवानी, महेश कुजूर, प्रीतेश तिवारी,उत्तम राजवाड़े, बोधन राजवाड़े,रोहित चंद्र वंशी,धीरेंद्र कुशवाहा,सुग्रीव,हेमकुमार सिदार,पुष्प राज़ सिंह, तिवारी,जितेंद्र नाथ, विजय यादव,नौशाद आलम,बृजेश चक्रधारी,सन्तोष मरकाम सोधन राम सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news