सूरजपुर

कुएं में गिरा भालू, वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से निकाला
14-Jul-2021 8:02 PM
कुएं में गिरा भालू, वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 14 जुलाई। बीती रात सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धुर में एक भालू कुएं में गिर गया। आज सुबह वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से भालू को सुरक्षित कुएं से निकाल लिया गया। उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

सूरजपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय ओडग़ी के ग्राम पंचायत धुर में बीती रात को कुएं में भालू गिर गया। खबर लगते ही गांव के ग्रामीण भालू को देखने के लिए रात भर डटे रहे। गांव वालों ने इसकी जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी को दी, जिसके बाद राजेश तिवारी के द्वारा इसकी जानकारी कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर नरेंद्र गुप्ता को दी गई।

रात को ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर भालू को निकालने का प्रयास किया गया। पहले कुएं में रस्सी से बांधकर खाट डाला गया, उससे निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे। आज सुबह सीढ़ी डालकर वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से भालू को सुरक्षित कुआं से निकाल लिया गया। इस दौरान एसडीओ फॉरेस्ट मनोज कुमार शाह सहित वन विभाग के कर्मचारियों के अलावा काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news