दुर्ग

डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए बस्ती के कूलरों की महापौर ने की जांच
17-Jul-2021 6:56 PM
डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए बस्ती के कूलरों की महापौर ने की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जुलाई। 
महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 47 रायपुर नाका क्षेत्र में सडक़, नाली एवं बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। पार्षद और नागरिकों के साथ पैदल भ्रमण करते हुए वार्ड में साफ सफाई और अन्य समस्यों की जानकारी ली. पार्षद और रहवासियों ने बताया कि नाली और पानी की समस्या है। 

उन्होंने   इंजीनियर से कहा जहां-जहां टूटी नाली है और जहां पानी बहाव के लिए निकासी नहीं है, वहां नाली निर्माण कार्यों का एस्टीमेट बनाएं. महापौर धीरज बाकलीवाल से वार्ड नागरिकों ने रायपुर नाका चौक के पास टूटी हुई चबूतरा को बनवाने के लिए कहा। वहीं सिंधी कालोनी, उडिय़ा बस्ती समेत पूरे क्षेत्र का भी जायजा लिया. शहर में डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए सभी वार्डों के नालियों को ठीक कर पानी निकासी के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है तथा साथ ही साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के भी कड़े निर्देश दिए। डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए बस्ती के कूलरों की महापौर ने जांच भी की। उडिय़ा बस्ती में गंदे पानी की शिकायत पर महापौर ने स्वयं निवासी अशोक हियाल से एक कांच के गिलास में पानी भरवाकर पानी की जांच की। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद कविता तांडी, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, डॉ. देवनारायण तांडी, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली सहित निगम के अधिकारी व नागरिक मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news