महासमुन्द

तीन दंतैल सिरपुर क्षेत्र के आसपास, अलर्ट
30-Jul-2021 5:33 PM
तीन दंतैल सिरपुर क्षेत्र के आसपास, अलर्ट

वन विभाग की टीम गश्त कर रही

महासमुंद, 30 जुलाई। रोहांसी दल के तीन दंतैल सिरपुर क्षेत्र के आसपास मौजूद हैं। तीनों दंतैल की मौजूदगी से एक बार फिर सिरपुर क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है। क्योंकि इन दिनों खेती किसानी का काम चल रहा है। सुबह से शाम तक किसान खेतों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में उन्हें हाथियों से सामना होने का डर है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार दंतैल पर नजर बनाए हुए है और गांवों में मुनादी कराकर अलर्ट कर रही है। 

इस संबंध में वन परिक्षेत्र महासमुंद के रेंजर एसआर डड़सेना का कहना है कि रोहांसी दल के तीन दंतैल कक्ष क्रमांक 45 सुकुलबाय से केशलडीह की ओर घूम रहे हैं। जानकारी के अनुसार रोहांसी दल के तीन दंतैल पांच दिन पहले पटेवा क्षेत्र आए थे। इसके बाद दो दंतैल सिरपुर क्षेत्र की ओर आ गए और एक फिर से बलौदाबाजार क्षेत्र की ओर चला गया था। पिछले तीन चार दिन से दो दंतैल खिरसालीए बंदोरा व छतालडबरा के आसपास घूम रहे थे। बुधवार की रात जो दंतैल बलौदाबाजार की ओर चला गया था वो अपने दल से मिल गया। अब क्षेत्र में रोहांसी दल के तीन दंतैल हो गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news