सक्ति

ओपन रैपिड शतरंज स्पर्धा: रायगढ़ के शुभम चैंपियन
08-May-2023 8:57 PM
ओपन रैपिड शतरंज स्पर्धा: रायगढ़ के शुभम चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 8 मई। आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा रविवार को ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन समुदायिक भवन सक्ती में किया गया,  जिसमें ओपन वर्ग में 7 अंकों के साथ रायगढ़ के शुभम सिंह  चैंपियन बने।

 समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री सिंह ने कहा कि शतरंज का खेल दिमागी खेल है। इसमें खिलाडिय़ों को अपने बुद्धि का प्रयोग करना पड़ता है।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवीन जिला सक्ती अंतर्गत पहली बार शतरंज प्रतियोगिता बड़े स्तर में कराया गया है। इस कार्यक्रम को सफलता भी मिली है। मैं कार्यक्रम के आयोजकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देती हूं।

 उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में आयोजकों द्वारा और किसी भी खेल का आयोजन कराया जाएगा, तब प्रशासन के द्वारा उचित सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी चतुर सिंह चंद्रा एवं अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने भी संबोधित किया।

विजेता शतरंज खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि गायत्री सिंह, विशिष्ट अतिथि चिरंजय पटेल, सी. एस. चंद्रा, सोहित राम राठौर, निरंजन यादव, महेंद्र केवट, हरीश दुबे एवं सीनियर नेशनल ऑर्बिटर आलोक क्षत्रि ने  ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

वहीं ओपन वर्ग में 7 अंकों के साथ प्रथम रायगढ़ के शुभम सिंह,  द्वितीय स्थान ऋ षित अग्रवाल, तृतीय स्थान पर अनुभव पटेल, चतुर्थ स्थान रूपेश मिश्रा, पंचम स्थान ईश्वर नेताम, छठवां स्थान गगन साहू, सातवां स्थान रोहित रजाक, आठवां स्थान संदीप मिश्रा, नवां स्थान नीचरेन गुरुंग व दसवां स्थान दिव्यांश अग्रवाल ने प्राप्त किया।

वहीं अंडर कैटेगरी में भी पुरस्कार दिया गया, जिसमें अंडर 7 में प्रथम आरुष सिन्हा, अंडर 9 में प्रथम स्थान अनिरुधि अनंत, द्वितीय स्थान अवध बिहारी, अंडर 11 में प्रथम प्रांजल बिस्वाल, द्वितीय स्थान में आयुष यादव, अंडर 13 में प्रथम स्थान श्रीहन बेहरा, द्वितीय स्थान चैतन्य वर्मा ने प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त बेस्ट सक्ति में प्रथम स्थान कोमल कुमार पटेल एवं द्वितीय विजय साहू, बेस्ट वेटरन विधान चक्रवर्ती, बेस्ट अनरेटेड जितेंद्र सोनकर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्पर्धा को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

प्रदेश के कई जिले के प्रतिभागियों ने लिया भाग

आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 7 मई को आयोजित ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित अन्य कई जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आयोजकों ने बताया कि दूसरे प्रदेश से भी खिलाडिय़ों के आने की खबर थी, जिसमें ट्रेन विलंब चलने के कारण दूसरे प्रदेश के खिलाड़ी नहीं आ सके, वहीं आयोजकों ने बताया कि मई में ही बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसकी तैयारी हमारे द्वारा की जा रही है।

सक्ती में आयोजित आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की बाहर से आए खिलाडिय़ों के द्वारा बेहतरीन व्यवस्था के लिए आयोजकों की प्रशंसा की गई, वहीं नगर के नागरिकों के द्वारा भी इसकी प्रशंसा की गई तथा सफल आयोजन के लिए नागरिकों ने आयोजकों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news