सक्ति

मेरे फैसले से किसी का अहित न हो और फैसला निष्पक्ष हो-एसडीएम
29-Dec-2022 8:15 PM
मेरे फैसले से किसी का अहित न हो और फैसला निष्पक्ष हो-एसडीएम

प्रेस संवाद कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 29 दिसंबर। नवीन जिला सक्ती गठन पश्चात जिला प्रेस क्लब सक्ती द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रेस संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया, जिसमें स्थानीय विश्राम गृह में कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती आई.ए.एस. रेना जमील उपस्थित हुई, जहां उन्हें पत्रकारों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया एवं जिला बलरामपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व निभाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी  दी।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एस.डी.एम. रेना जमील ने कहा की आप लोगों के द्वारा नई सोच के साथ प्रेस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन एवं नागरिकों के बीच दूरी कम होगी। साथ ही यह विशेषज्ञ के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में महारत लोगों के अनुभव को आम जनता के बीच पहुंचाने कारगर साबित होगी। इससे संवाद की कमी होती है वह दूर होगी वहीं प्रेस को भी पता चलेगा कि सामने वाले की क्या सोच है।  उन्होंने प्रेस संवाद कार्यक्रम प्रारंभ करने के लिए जिला प्रेस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि नई पहल लेकर आते रहिए नवाचार होते रहना चाहिए मेरी अग्रिम शुभकामनाएं । पत्रकारों के अन्य सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारा पहला जनरेशन है जो एजुकेशन में अभी-अभी एंट्री की है। उन्होंने कहा कि मेरी मां आठवी एवं पापा ने दसवीं तक की पढ़ाई की है उसके पश्चात वे अपने लाइफ में व्यस्त हो गए उन्होंने कहा कि मेरे नाना बहुत पढ़े लिखे थे, उन्होंने अपने बच्चों को दूर-दूर तक पढ़ाई के लिए भेजा शायद यही कारण है कि हमारे अंदर भी कुछ बनने की ललक जगी।

उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने बड़े भाई को श्रेय देते हुए कहा,  भैया खुद जॉब में है उन्होंने यह सोचा कि उसकी बहन अगर यूपीएससी करेगी और उसे सफलता मिलेगी तब गांव का नाम के साथ-साथ समाज का नाम रोशन होगा तथा वह रोल मॉडल क्षेत्र के लिए बनेंगी। भैया ने ही मुझे पढ़ाया साथ ही कहा कि हमारे परिवार की परंपरा है कि अपने से नीचे वालों को पढ़ाया जाए उन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया पहले मैं इंफर्मेशन सर्विस में थी। मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने मेरे भैया का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी पहली पोस्टिंग है इससे पहले मैं एक माह तहसीलदार के रूप में कार्य कर चुकी हूं। जगदलपुर में केश ज्यादा नहीं थे इस कारण वहां व्यस्तता नहीं रही थी उन्होंने यह भी कहा कि आई ए एस के लिए एसडीएम का पद मिलने पर  लगभग 1 वर्ष का समय मिलता है। इसी समय सब अच्छे से सीख जाएं यही प्रयास होना चाहिए एसडीएम कार्यालय में सभी तरह के आवेदन आते हैं जिस में शिकायत मांग नागरिकों से संबंधित समाज से तथा विभागीय कार्य से संबंधित साथ ही साथ जमीन से संबंधित भी कार्य होता है।

उन्होंने कहा कि 3 ब्लॉक को हमें देखना पड़ता था, इस दौरान मैंने बहुत जगह विजिट किया इस दौरान में बहुत लोगों से मिली और मुझे बारीकियों से परिस्थिति को समझने में आसानी हुई उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल कि आपको यहां किस तरह की चुनौती मिली। उन्होंने कहा कि पर्टिकुलर कोई विशेष चुनौती नहीं मिले इस दौरान जो मेरे पास केश आते थे उसमें मैं एक ही बात का ध्यान रखती थी कि मेरे फैसले से किसी का अहित न हो और फैसला निष्पक्ष हो और मैंने वैसे ही किया।

उन्होंने कहा कि सक्ती में एस.डी.एम. शिप सीखने के लिए बहुत अच्छी जगह है मैं चाहूंगी कि मेरे जूनियरों को सक्ती में एसडीएम शिप करने का अवसर मिले यहां सभी तरह के केश आते हैं इसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

जिला प्रेस क्लब द्वारा किए गए इस विशेष पहल पर उद्घाटन अवसर के समय एसडीएम रेना जमील के साथ प्रेस संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज यादव वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गर्ग, राजेश शर्मा बाबा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एवं जिला प्रेस क्लब के विधिक सलाहकार पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे, जिला प्रेस क्लब सचिव अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीनदयाल शर्मा, मनोज दुबे, निरंजन यादव, रवि पटेल, दीपक शर्मा, राज शर्मा, राम नरेश यादव, शकील खान, रथ राम पटेल, स्वर्णिम यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news