सक्ति

एसपी अहीरे के हाथों धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का उद्घाटन
17-Apr-2023 8:04 PM
एसपी अहीरे के हाथों धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 17 अप्रैल। विकासखंड सक्ती अंतर्गत धन वर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे के हाथों शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के हाथों धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे, ज्ञात हो कि धनवर्षा ग्रामीण मार्ट की परिकल्पना आज से 2 वर्ष पहले की गई थी। लेकिन विभागीय स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा था। वहीं देर आए दुरुस्त आए के तर्ज पर अंतत: धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ हुआ।

इस संबंध में सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री अन्नपूर्णा कसेर ने बताया कि लंबे समय से धनवर्षा ग्रामीण मार्ट को लेकर हम लोग प्रयासरत थे, जिसे अंतत: सफलता मिली। धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने फीता काटकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर श्री अहिरे ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत यह धन वर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक बेहतर माध्यम है । हम सभी को ऐसे कार्य के लिए समर्थन देने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने आगे आना चाहिए। इस अवसर पर श्री अहीरे ने धनवर्षा ग्रामीण मार्ट से कुछ सामानों की खरीदी भी की।

सुश्री अन्नपूर्णा कसेर सहायक विकास विस्तार अधिकारी के प्रयास एवं नाबार्ड सहायता प्राप्त होने के कारण धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ हो पाया, जिसका संचालन अग्रणी संकुल संगठन जेठा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर सक्ती, डी. डी. एम. नाबार्ड , जनपद सदस्य  मालिक राम साहू, सुश्री अन्नपूर्णा कसेर सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती ऋषि कंवर, पासिद सरपंच  जीवेंद्र कुमार राठौर, स्मिता सिंह क्षेत्रीय समन्वयक ,जेठा क्लस्टर पीआरपी लीलाराम ध्रुव, एन.जी.ओ.संवेदना सहयोग समिति रायगढ़ से जितेंद्र देवांगन, तबस्सुम परवीन अग्रणी संकुल संगठन के पदाधिकारी, ग्राम संगठन के पदाधिकारी एनआरएलएम कैडर्स स्व सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे।

हस्त निर्मित उत्पादों का होगा विक्रय

शुभारंभ अवसर पर आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि धनवर्षा ग्रामीण मार्ट के अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित  उत्पाद को विक्रय एवं मार्केटिंग एवं ग्राहकों को शुद्ध एवं देशी उत्पाद दिलाने के लिए और लोकल फॉर वोकल हेतु एक मंच दिलाना। इस ग्रामीण मार्ट के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य है, ताकि स्व सहायता समूह अधिक से अधिक  आजीविका गतिविधि से जुड़ कर मार्ट में सप्लाई हेतु अधिक से अधिक उत्पाद निर्मित कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news