सक्ति

जनरेटर से रोशन होती है ग्राम पंचायत की सडक़ें
29-Apr-2023 2:58 PM
जनरेटर से रोशन होती है ग्राम पंचायत की सडक़ें

विद्युत सप्लाई बंद होने के समय के लिए है व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 29 अप्रैल।
जनसेवा किसी भी माध्यम से की जा सकती है। ग्रामीण जनमानस की सुरक्षा को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच छबीलाल कंवर ने भी कुछ इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है । ज्ञात हो कि विकासखंड सक्ती अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था अन्य ग्राम पंचायतों की तरह की गई है। लेकिन जहां विद्युत सप्लाई बंद होने पर अन्य ग्राम पंचायतों की स्ट्रीट लाइट बंद हो जाती है। वहीं ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में विद्युत प्रवाह जारी रहता है । एवं ग्राम पंचायत की सडक़ें रोशन रहती हैं। 

इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच छबीलाल कवर कहते हैं कि मैं जब ग्राम पंचायत में सरपंच नहीं था, उस समय से जनरेटर के माध्यम से स्ट्रीट लाइट के लिए जनरेटर की व्यवस्था मेरे द्वारा प्रारंभ किया गया था। जिसे सरपंच बनने के पश्चात भी जारी रखा हूं। ग्राम पंचायत में सुरक्षा को प्राथमिकता के तौर पर मानने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच छविलाल कवर अपने कारनामे से विकासखंड सक्ती अंतर्गत चर्चा में बने हुए हैं। इन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों से भी आग्रह किया है। ग्राम पंचायत में रात्रि के समय सुरक्षा गत दृष्टिकोण से हमें सडक़ों के लाइट को जलाते रहने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आप सभी भी सकरेली खुर्द ग्रामपंचायत की तरह स्ट्रीट लाइट को विद्युत सप्लाई बंद होने के समय जनरेटर के माध्यम से चला सकते हैं। 

छविलाल कंवर बताते हैं कि ग्राम पंचायत की सडक़ों में जनरेटर के द्वारा जब स्ट्रीट लाइट को विद्युत सप्लाई बंद होने के समय चलाया जाता है। तब यह कार्य ऑटोमेटिक तरीके से होता है, जिसे संचालित करने अतिरिक्त व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ती।

विद्युत माध्यम से अन्य कलाकारी में भी महारत हासिल
ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द के सरपंच द्वारा जहां अपने ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट को जनरेटर के माध्यम से रोशन किया जाता है वही दशहरा पर्व या अन्य आयोजन के समय उनके द्वारा विद्युत माध्यम से एक से बढक़र एक कलाकारी की जाती है ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द एवं ग्राम पंचायत जर्वे में दशहरा उत्सव के समय विशालकाय रावण के पुतले को 30 से 40 फीट दूरी तक चलाना एवं हनुमान को उड़ते दिखा कर ग्रामीणजनों का मनोरंजन इनके द्वारा किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news