सक्ति

प्रत्येक वर्ष बढ़ रही है परशुराम जन्मोत्सव की भव्यता, ब्राह्मण समाज में दिखी जबरदस्त एकजुटता
24-Apr-2023 7:47 PM
प्रत्येक वर्ष बढ़ रही है परशुराम जन्मोत्सव की भव्यता, ब्राह्मण समाज में दिखी जबरदस्त एकजुटता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 24 अप्रैल। नवीन जिला गठन पश्चात जिला मुख्यालय स्तर पर सभी कार्यक्रमों में भव्यता देखने को मिल रही है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले परशुराम जन्मोत्सव अवसर पर भी सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे परशुराम चौक में स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष सर्व ब्राह्मण समाज के सैकड़ों सदस्यों ने उपस्थित होकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं महा मंगल आरती की।

उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रसाद वितरण एवं शीतल पेयजल का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र का वर्णन किया।

भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव को प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से मनाया जाता है। इसी क्रम में सक्ती जिला मुख्यालय में सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग सिर पर पगड़ी धारण किए हुए जय परशुराम के जय घोष के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा निकालकर विश्व शांति का संदेश दिया। 

इस अवसर पर कर्मा डीजे बैंड की धुन में ब्राह्मण समाज के लोग घूमते दिखाई दिए, वहीं शोभा यात्रा को देखने नगर में भीड़ उमड़ पड़ी। भव्य शोभायात्रा परशुराम चौक से प्रारंभ होकर नवधा चौक, कचहरी चौक, गौरव पथ, बुधवारी बाजार होते हुए पुन: परशुराम चौक के पास पहुंचकर संपन्न हुई।

ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान नगर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं आम जनमानस द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई, तथा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें  परशुराम चौक पर चेंबर ऑफ कामर्स की सक्ती शाखा, देवांगन युवा संगठन, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं सहयोगी, जनपद सदस्य रामकुमार गबेल एवं परिवार, फ्रेण्ड्स फारएवर ग्रुप सदस्य, सौरभ अग्रवाल, जन सेवा समिति द्वारा अल्पाहार एवं शीतल पेय पिलाकर विप्र जनों का स्वागत किया गया। सर्व ब्राम्हण समाज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर हटरी धर्मशाला में वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें  समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा शोभा यात्रा के दौरान भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एवं स्वागत करने वाले समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे ने कहा कि समाज को हम मिलकर एक नई दिशा प्रदान करेंगे। इसके लिए सतत रूप से हमें मिलकर प्रयास करना है।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक ब्राह्मण समाज के घरों तक पहुंच हो। सभी एकजुटता के साथ कार्य करें, ऐसा प्रयास आने वाले समय में करेंगे। सम्मान समारोह में वरिष्ठ जनों ने भी अपने उद्बोधन दिए। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सजातीय बंधुओं के अलावा नगर वासियों ने भी शामिल होकर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रसाद ग्रहण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news