सक्ति

गणतंत्र दिवस बाजार ग्राउंड में मनाने डॉ. महंत को दिया ज्ञापन
16-Jan-2023 6:11 PM
गणतंत्र दिवस बाजार ग्राउंड में मनाने डॉ. महंत को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 16  जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में आयोजित करने की सूचना पर पत्रकारों ने इसे पं. दीनदयाल स्टेडियम बाजार ग्राउंड में आयोजित करने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में कराने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष सक्ती मुख्यालय में ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होते आ रहा है। इस समारोह से हम सक्ती वासियों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं संपूर्ण जनमानस की भावनाएं जुड़ी हुई है, साथ ही सभी स्कूली छात्र-छात्राओं एवं यहां विशाल जनसंख्या में निवासरत लोगों को जेठा जाने में असुविधा होगी।

इस आशय से जुड़े ज्ञापन देने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि यह सब मेरे हाथ में नहीं है सरकार के हिसाब से सब होगा । इस पर पत्रकारों के द्वारा कहा गया कि आपने जिला बनाया है और आप ही सरकार हैं । तब उन्होंने कहा कि मैं आपका सेवक हूं। और आप लोगों की मांग को मैं स्वीकार कर रहा हूं और इस पर मैं बात करूंगा।

ज्ञात हो कि डॉ. चरणदास महंत कलार समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जवाहर नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें यह ज्ञापन सौंपा।

गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के बाद से पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होता रहा है। इसे पूर्व की तरह निरंतर पं. दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित करने की मांग पत्रकारों द्वारा की जा रही है।

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस देखने से वंचित रह जाएंगे सक्ती के नागरिक

प्रतिवर्ष पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जहां स्थानीय सभी शासकीय गैर शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी हुई है, वहीं सक्ती बाजार ग्राउंड में बड़ी संख्या में स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस समारोह का आनंद लेते हैं, इस पर्व से स्थानीय हजारों लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई है। वहीं राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में विभिन्न विभाग के द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जाती है। इसे भी लोग देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।

इस संबंध में जनमानस का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह अगर सक्ती के बजाए जेठा ग्राम पंचायत में आयोजित होगी तो यहां के हजारों लोग जिनकी भावनाएं इस आयोजन से जुड़ी हैं, वह इस आयोजन में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news