सक्ति

हर्षोल्लास के साथ मनी ईद
23-Apr-2023 8:49 PM
हर्षोल्लास के साथ मनी ईद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 23 अप्रैल। पवित्र ईद पर्व के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां इस अवसर पर ईदगाह के समक्ष एकत्र होकर नमाज अदा की गई, वहीं सभी ने एक-दूसरे को ईद पर्व की बधाई दी।

ईद पर्व के अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करते मुस्लिम समाज के बंधुओं को जलपान  शरबत पिलाकर ईद पर्व की बधाई दी।

इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तस्लीम आरिफ ने कहा- सक्ती में भाईचारा देखकर प्रसन्नता मिलती है। सक्ती शहर दशको से हिंदू-मुस्लिम एवं सर्व धर्म के भाईचारे की मिशाल रहा है, तथा समय-समय पर जहां अलग-अलग धर्म-संप्रदाय के पर्वों के दौरान समाज के बंधु एक कदम आगे बढक़र अन्य धर्म- संप्रदाय के लोगों का स्वागत करते नजर आते हैं।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि यहां की वर्षों पुरानी परंपरा रही है कि जब कभी भी किसी धर्म संप्रदाय द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाती है या उनके द्वारा धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। तब उसमें दूसरे समुदाय के लोग भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं।

उन्होंने सभी धर्म वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से सक्ती में अमन चैन की मिसाल लिखी जाती है इसे आगे भी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों वर्गों के लोगों का आदर सम्मान हमें करना चाहिए । 22 अप्रैल को  ईद- उल- फितर पर शहर के कोरबा रोड में ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के बंधुओं ने सुबह ईद- उल- फितर के मौके पर अपनी धार्मिक परंपरा के अनुरूप नमाज अदा की तो वहीं इस अवसर पर सक्ती शहर सहित आसपास के मुस्लिम समाज के बंधु भी मौजूद थे।

ईद पर्व को लेकर जहां समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिला वहीं इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ  कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, समर विजय सिंह पिंटू ठाकुर, संजय अग्रवाल बिहारी, किशन अग्रवाल लीला, महबूब खान पुष्कर सिंघल भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

इधर ईद पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। ईदगाह स्थल जहां पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्र होकर पवित्र ईद पर्व मनाते हैं, एवं नमाज अदा करते हैं।

 ईद पर्व को लेकर समाज के बंधु  सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे हुए थे, एवं पूरे ईदगाह परिसर को आकर्षक फूलों से सजावट की गई थी।

इस अवसर पर  ईदगाह के आसपास  निवासरत मुस्लिम समाज के बंधुओं ने  सभी को ईद पर्व की सेवाइयां खिलाकर बधाई दी। मुस्लिम समाज के नवयुवकों ने पूरे उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया।

इस अवसर पर अधिवक्ता शकील मोहम्मद,पत्रकार शम्सतबरेज पप्पू खान, तनवीर अहमद सोनू कुरैशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश कुरैशी, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद अनीस अरमान, पप्पू खान भाचा, मोहम्मद इब्राहिम खान, मोहम्मद कलीम, अनवर खान, पूर्व पार्षद मजीद खान सहित अधिक संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news