सक्ति

रीपा योजना के तहत निर्मित रेस्टोरेंट्स कैफे का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
26-Mar-2023 7:09 PM
रीपा योजना के तहत निर्मित रेस्टोरेंट्स कैफे का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 26 मार्च। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का उद्घाटन कार्यक्रम ग्राम पंचायत जेठा नेशनल हाईवे के पास नवीन रेस्टोरेंट्स कैफे के उद्घाटन के साथ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के मुख्य अतिथि में एवं पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम रीपा अंतर्गत बनाए गए रेस्टोरेंट्स कैफे का निरीक्षण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। इसके पश्चात मां सरस्वती भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी कुछ समय के पश्चात मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभी जिलों के रीपा का शुभारंभ किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सक्ती जिले के लिए लाइफ लाइन के रूप में मुख्य रूप से नेशनल हाईवे एवं रेल लाइन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यहां ट्रेन एवं सडक़ मार्ग से लोगों का आना जाना रहता है इस कारण इस स्थल पर महिला समूह के द्वारा संचालित रीपा के तहत रेस्टोरेंट्स शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें सभी तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने रीपा के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट व्यवसाय को सफल बनाने में सभी सहयोग करें।

उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ पेंटर कल्याण संघ के सदस्यों के अथक मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया साथ में जेठा क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले महिला समूह के सभी सदस्यों को उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही एन आर एल एम से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने उन्हें बधाई दी।

उन्होंने कहा कि क्योंकि यहां कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय भी है, जिसका भी लाभ इन्हें मिलेगा। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आगे कहा कि रेस्टोरेंट्स को धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होगी तथा इसमें जेठा क्लस्टर के 40 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इससे जोड़ा जाएगा उन्होंने यहां बेहतरीन बैठक व्यवस्था के साथ-साथ सभी तरह की व्यवस्था होने की जानकारी देते हुए कहा की आप सभी बर्थडे कार्यक्रम के साथ-साथ और यहां के व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के महत्व को बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीण अंचल में आम लोगों के लिए जो यहां घूमने फिरने का आनंद लेने के साथ-साथ इंडस्ट्रियल याने की उद्योग धंधे के रूप में रेस्टोरेंट जैसी व्यवस्था यहां की गई है।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष कन्हैया कवर ग्राम पंचायत जेठा सरपंच चंपा देवी चंद्रा जनपद सदस्य लवसरा श्री साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जागेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा सिन्हा, अन्नपूर्णा कसेर, स्मिता अविनाश सिंह राजपूत मनोज सरकार ऋषि कवर इंजीनियर श्री घोष, लेख बहादुर सिंह एवं जेठा क्लस्टर महिला समूह के सदस्य ने विशेष योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news