कारोबार

डीपीएस रायपुर के छात्र राज इसरो में हुए सम्मानित
26-Aug-2022 3:09 PM
डीपीएस रायपुर के छात्र राज इसरो में हुए सम्मानित

रायपुर, 26 अगस्त। डीपीएस, रायपुर के छात्र, राज ऋषि नंदा ने पूरे भारत में आयोजित एनएसी परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय को राष्ट्र पटल पर खड़ा कर दिया। एनएसी-2022 (नेशनल एस्ट्रोनॉमी चैलेंज) में संपूर्ण राष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र इसरो की यात्रा के साथ तिरुवनंतपुरम में सम्मानित करने एवं पुरस्कृत करने के लिए प्रायोजित किया गया।

आयोजन में उन्हें इसरो के प्रख्यात वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने तथा इसरो की विभिन्न यूनिट्स में होने वाले कार्यों एवं प्रयोगों को जानने का अवसर मिला। पुरस्कार समारोह के दौरान राष्ट्रीय विजेता को सम्मानित किया गया।
अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भारतीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी संस्थान, खगोल विज्ञान के प्रोफेसर डॉ आनंद नारायण थे। डॉ मिला मित्रा, स्टेम एंड स्पेस की सह-संस्थापक और सुश्री किम, स्टेम एंड स्पेस की ग्लोबल एसोसिएट ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
विशेषज्ञों द्वारा सटीक और नवीन रणनीतियों के साथ डिज़ाइन की गई एनएसी की प्रारंभिक सामग्री हर ग्रेड के साथ प्रतिध्वनित होती है और परीक्षा और उससे आगे के लिए तैयार करती है। यही कारण है कि डीपीएस अपने छात्रों को इन परीक्षाओं में प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

इसरो की अपनी यात्रा के बाद राज ऋषि को खगोल भौतिकी की ओर अधिक झुकाव महसूस होता है।  राज ने एक अन्य उपलब्धि एसओएफ अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति पुरस्कार प्राप्त करके स्कूल को गौरांवित किया।
उनकी इसरो की यात्रा पर प्रधानाचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने कहा राज के प्रयासों से खगोल विज्ञान के प्रति विद्यालय के अन्य छात्रों का भी विज्ञान के प्रति झुकाव बढ़ेगा।

राज की सराहना करते हुए, प्रो वाइस चेयरमैन, श्री बलदेव सिंह भाटिया और महासचिव श्री विजय शाह और स्कूल समिति के श्री पुखराज जैन ने भी टिप्पणी की खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष में अपना करियर स्थापित करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों और उत्साही छात्रों के लिए राज की सफलता प्रेरणादायक है। हमें उम्मीद है कि सीखने का यह अनुभव उन्हें एक गतिशील सामग्री और जागरूकता प्रदान करेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news